Advertisement

राष्ट्रपति के दौरे से ठीक पहले चीन ने भारत की NSG सदस्यता में अड़ाई टांग

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी मंगलवार को बीजिंग पहुंचेंगे. वह यहां एक हाईप्रोफाइल बिजनेस समिट में हिस्सा लेंगे और उसके बाद चीनी नेताओं से वार्ता करेंगे.

ब्रजेश मिश्र/अनंत कृष्णन
  • बीजिंग,
  • 24 मई 2016,
  • अपडेटेड 11:25 PM IST

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के दौरे से ठीक एक दिन पहले चीन ने न्यूक्लियर सप्लायर्स ग्रुप (एनएसजी) में भारत को शामिल किए जाने का विरोध किया है. चीन ने कहा कि इस मामले में भारत को अपवाद मानते हुए सदस्य नहीं बनाया जा सकता.

सूत्रों के मुताबिक, मुद्दे को लेकर इस सप्ताह दोनों देशों के बीच बातचीत हो सकती है. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी मंगलवार को बीजिंग पहुंचेंगे. वह यहां एक हाईप्रोफाइल बिजनेस समिट में हिस्सा लेंगे और उसके बाद चीनी नेताओं से वार्ता करेंगे.

Advertisement

अप्रसार संधि पर हस्ताक्षर न करने का मुद्दा उठाया
चीन सरकार ने इसके साथ ही परमाणु अप्रसार संधि पर हस्ताक्षर न किए जाने वाले देशों का मुद्दा भी उठाया और कहा कि भारत, पाकिस्तान और इजरायल जैसे देशों को एक नजरिए से देखा जाना चाहिए.

चीन ने खारिज किया भारत का रुख
चीन के भारत पर ऐसा दबाव बनाने की कोशिश की तो भारतीय विदेश मंत्रालय ने फ्रांस का नाम सामने लाते हुए कहा था कि फ्रांस एनएसजी का सदस्य है और परमाणु हथियारों का व्यापार करता है, जबकि वह अप्रसार संधि पर हस्ताक्षर करने वाला देश भी है. हालांकि चीन ने भारत के इस रुख को खारिज कर दिया. चीन ने कहा कि फ्रांस एनएसजी का संस्थापक सदस्य है और ऐसे में उसकी सदस्यता को स्वीकार किए जाने का सवाल कहां पैदा होता है.

Advertisement

'नए सदस्य करें एनटीपी पर हस्ताक्षर'
चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने कहा कि चीन का यही रुख है कि एनएसजी में शामिल होने वाले सभी नए सदस्यों को परमाणु अप्रसार संधि पर हस्ताक्षर करना चाहिए. उन्होंने भारत के इस बयान को खारिज कर दिया कि फ्रांस को एनपीटी पर हस्ताक्षर करने से पहले इस समूह में शामिल किया गया था.

हुआ ने कहा, 'एनएसजी एनपीटी पर आधारित अप्रसार व्यवस्था का प्रमुख अंग है. इसको लेकर अंतरराष्ट्रीय समुदाय में दीर्घकालीन सहमति है और पिछले साल एनपीटी समीक्षा सम्मेलन में इसे दोहराया गया था.' माना जा रहा है कि मंगलवार से शुरू हो रहे मुखर्जी के चीन दौरे पर एनएसजी की सदस्यता के मुद्दे पर चर्चा हो सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement