Advertisement

पाकिस्तान की जेल में बंद हैं 546 भारतीय, 496 मछुआरे शामिल

विदेश कार्यालय ने कहा कि भारतीय कैदियों में 52 आम नागरिक और 494 मछुआरे शामिल हैं. उन्होंने कहा कि यह कदम राजनयिक पहुंच समझौते के प्रावधानों के तहत उठाया गया, जिसके तहत दोनों देशों को एक साल में दो बार एक जनवरी और एक जुलाई को हिरासत में मौजूद कैदियों की सूची एक दूसरे को साझा करनी होती है.

546 भारतीय नागरिक पाक जेल में 546 भारतीय नागरिक पाक जेल में
लव रघुवंशी
  • नई दिल्ली,
  • 01 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 3:39 PM IST

पाकिस्तानी सरकार द्वारा शनिवार को इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायुक्त को सौंपी गई सूची के अनुसार, कम से कम 546 भारतीय नागरिक पाकिस्तानी जेलों में बंद हैं जिनमें करीब 500 मछुआरे हैं. यह सूची उच्चायुक्त गौतम बंबावाले को 21 मई 2008 को दोनों देशों के बीच हस्ताक्षरित राजनयिक पहुंच समझौते के तहत सौंपी गई.

विदेश कार्यालय ने कहा कि भारतीय कैदियों में 52 आम नागरिक और 494 मछुआरे शामिल हैं. उन्होंने कहा कि यह कदम राजनयिक पहुंच समझौते के प्रावधानों के तहत उठाया गया, जिसके तहत दोनों देशों को एक साल में दो बार एक जनवरी और एक जुलाई को हिरासत में मौजूद कैदियों की सूची एक दूसरे को साझा करनी होती है.

Advertisement

विदेश कार्यालय में कहा कि भारत सरकार भी नई दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायोग को भारत में बंद उसके कैदियों की सूची सौंपेगी. इस साल एक जनवरी को इस्लामाबाद द्वारा भारत के साथ साझा सूची के अनुसार, पाकिस्तान में 351 भारतीय कैदी बंद थे, जिसमें 54 आम नागरिक और 297 मछुआरे थे.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement