Advertisement

सतपाल सिंह बोले- नरसिंह का नार्को करो, दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा

पहलवान नरसिंह यावद के डोप टेस्ट विवाद में अपना नाम घसीटे जाने से बौखलाए पहलवान सतपाल सिंह ने मामले की जांच और नरसिंह का नार्को टेस्ट कराए जाने की मांग की है. साथ ही उन्होंने कहा कि अपने ऊपर आरोप लगने के बाद वो नरसिंह के खिलाफ केस कर सकते हैं.

पहलवान सतपाल पहलवान सतपाल
मोनिका शर्मा/अशोक सिंघल
  • नई दिल्ली,
  • 28 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 3:31 PM IST

नरसिंह यादव के डोप टेस्ट से जुड़े विवाद में पहलवान सुशील कुमार का नाम सामने आने के बाद उनके कोच सतपाल सिंह ने नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि नरसिंह यादव ने सुशील पर साजिश के जो आरोप लगाए हैं, वो गलत हैं. नरसिंह का नार्को किया जाना चाहिए.

नार्को टेस्ट कराने की सलाह
सतपाल ने 'आज तक' के साथ खास बातचीत में कहा कि इस मामले की जांच के लिए नरसिंह यादव का नार्को टेस्ट करवाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि इससे दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. यही नहीं, उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो वो खुद भी नार्को टेस्ट के लिए तैयार हैं.

Advertisement

नरसिंह के खिलाफ केस कर सकते हैं सतपाल
सुशील के कोच ने कहा कि नरसिंह उनके ऊपर बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं कि मुझे डोपिंग के रिजल्ट के बारे में पहले से पता था. उन्होंने कहा कि वो नरसिंह के खिलाफ मानहानि का दावा कर सकते हैं. बुधवार को भी सतपाल ने कहा था कि डोप टेस्ट विवाद में पहलवान सुशील कुमार का नाम घसीटा गया तो वो नरसिंह के खिलाफ केस करेंगे.

रियो में जाने को लेकर पहले भी हुआ विवाद
आपको बता दें कि नरसिंह के पिता ने सुशील और सतपाल पर उनके बेटे के खिलाफ साजिश करने का आरोप लगाया है. गौरतलब है कि रियो में जाने को लेकर सुशील कुमार और नरसिंह के बीच कानूनी विवाद भी हुआ था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement