Advertisement

EXCLUSIVE: पाक हैंडलर से ऐसे बात करता था आतंकी अबू दुजाना

कश्मीर में मारे गए कुख्यात आतंकी और लश्कर कमांडर अबू दुजाना की सरहद पार उसके आकाओं से होने वाली बातचीत का खुलासा हुआ है. आजतक को एक्सक्लूसिव जानकारी मिली है कि दुजाना कैसे पाकिस्तान में बैठे अपने आकाओं से बात करता था.

दुजाना और उसके एक अन्य साथी को सुरक्षा बलों मे मुठभेड़ में ढेर कर दिया है दुजाना और उसके एक अन्य साथी को सुरक्षा बलों मे मुठभेड़ में ढेर कर दिया है
परवेज़ सागर/जितेंद्र बहादुर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 01 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 11:26 PM IST

कश्मीर में मारे गए कुख्यात आतंकी और लश्कर कमांडर अबू दुजाना की सरहद पार उसके आकाओं से होने वाली बातचीत का खुलासा हुआ है. आजतक को एक्सक्लूसिव जानकारी मिली है कि दुजाना कैसे पाकिस्तान में बैठे अपने आकाओं से बात करता था.

आतंकी दुजाना की पाक में बैठे हैंडलर से बात होती थी. आतंकी दुजाना सरहद पार क्या बातचीत करता था. ये हम आपको बताने जा रहे हैं. दुजाना की ये बातचीत वर्ष 2016 की है. जिसमें वो पाक में बैठे आतंकी सैफुल्ला से बात करता रहा है.

Advertisement

उस बातचीत में दुजाना पाकिस्तान में बैठे आतंकी सैफुल्ला से कहता है कि दस आतंकियों के ग्रुप में सिर्फ चार पर हथियार हैं और कलाश्निकोव राइफल लूटने पर आका ने एक लाख का इनाम रखा है.

इसके बाद दुजाना और उसका हैंडलर फातिमा नामक किसी लड़की के बारे में बात करता है. इस पर आतंकी सैफुल्ला उसे कहता है, "फातिमा से बातचीत करने में होशियार रहो." फिर दुजाना कहता है कि "फातिमा का व्हाट्स एप नंबर भेजो."

इसके बाद पाक में बैठा आतंकी उसे नंबर देते हुए चेतावनी देता है और कहता है, "फातिमा से बातचीत करने में होशियार रहो, उसका नंबर एक्सपोज हो चुका है." उसके बाद वो आतंकी दुजाना से कहता है कि "मेरी राय है कि फातिमा से बातचीत के लिए एक नया सिम खरीद लो."

13 मार्च 2016 में हुई थी बातचीत

Advertisement

एक और बातचीत में दुजाना अपने दूसरे साथी आतंकी साजिद से बात कर रहा है. दुजाना आतंकी साजिद से कहता है "हथियारों का इंतजाम काराओं क्योंकि अहमद वाला काम करना है." आतंकी साजिद उधर से दुजाना को कहता है "तुम दो साथियों को हथियारों की खेप लेने के लिए तैयार करो."

इसके अलावा आजतक के पास आतंकी दुजाना का आईपी एड्रैस भी मौजूद है. जिसमें आईपी 223.225.139.101 पर 13-03-2016 को सवा घंटे की बातचीत हुई. और फिर 13-03-2016 को दोबारा लगभग पैंतालीस मिनट बातचीत हुई थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement