Advertisement

Exclusive: दिसंबर में होकर रहेगी भारत-पाक क्रिकेट सीरीज, आज तक के पास समझौते की कॉपी

आज तक की एक्सक्लूसिव खबर के मुताबिक भारत-पाक क्रिकेट सीरीज आगामी दिसंबर में होनी तय है. आज तक के पास मौजूद भारत-पाक सीरीज को लेकर हुए समझौते की कॉपी के मुताबिक भारत को ये सीरीज खेलनी ही पड़ेगी.

दिसंबर में होगी भारत-पाक क्रिकेट सीरीज दिसंबर में होगी भारत-पाक क्रिकेट सीरीज
सूरज पांडेय
  • नई दिल्ली,
  • 21 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 11:54 AM IST

आज तक की एक्सक्लूसिव खबर के मुताबिक भारत-पाक क्रिकेट सीरीज आगामी दिसंबर में होनी तय है. आज तक के पास मौजूद भारत-पाक सीरीज को लेकर हुए समझौते की कॉपी के मुताबिक भारत को ये सीरीज खेलनी ही पड़ेगी.

बीसीसीआई और पीसीबी के बीच हुआ था समझौता
समझौते से साफ है कि भारत ने आईसीसी में पाकिस्तान का समर्थन हासिल करने के लिए उसके साथ एक निर्धारित संख्या में सीरीज खेलने पर हामी भरी थी. इस समझौते से पता चलता है कि किस तरह बीसीसीआई ने आईसीसी में अपनी पैठ मजबूत करने के लिए पीसीबी को धमकी दी थी कि अगर वो बीसीसीआई का समर्थन नहीं करेगी तो भारत-पाक के बीच द्विपक्षीय सीरीज नहीं हो पाएगी. अब बीसीसीआई को नजम सेठी और संजय पटेल के हस्ताक्षरों वाले इस समझौते का पालन करना ही होगा.

Advertisement

समझौते से लाचार हैं शशांक मनोहर
सूत्र बताते हैं कि बोर्ड अध्यक्ष शशांक मनोहर के पास अब इस सीरीज को होने देने के अलावा कोई उपाय नहीं है. दरअसल शशांक मनोहर बीसीसीआई अध्यक्ष होने के साथ ही आईसीसी के चेयरमैन भी हैं और यह समझौता आईसीसी की FTP का भी पार्ट है. इस समझौते से आईसीसी की कार्यप्रणाली पर भी गंभीर सवाल खड़े होते हैं कि किस तरह आईसीसी में वोटों के लिए वादों और धमकियों का सहारा लिया है.

इस खुलासे से यह भी साफ होता है कि किस तरह आईसीसी के सदस्य देशों के अस्वीकार के बावजूद बीसीसीआई ने आईसीसी में अपना एकाधिकार जमाया था. इस खुलासे के बाद इस बात पर मुहर लगती दिख रही है कि बीसीसीआई को पाकिस्तान से न्यूट्रल वेन्यू पर क्रिकेट खेलना ही पड़ेगा. सूत्रों की मानें तो शशांक मनोहर न्यूट्रल वेन्यू के रूप में सट्टेबाजी का इतिहास रखने वाले यूएई की जगह बांग्लादेश या श्रीलंका का नाम सुझाना चाहते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement