Advertisement

बाबरी मस्जिद तोड़ने में कांग्रेस, एसपी और BSP की भी भूमिका: साक्षी महाराज

बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने आज तक के कार्यक्रम थर्ड डिग्री में असदुद्दीन ओवैसी पर जमकर निशाना साधा. साक्षी महाराज ने कहा, 'देश के संविधान को न मानने वालों को देश में रहने का हक नहीं है. ऐसे लोग यहां के हो ही नहीं सकते हैं. कानून को न मानने वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए. याकूब मेमन के जनाजे में भीड़ का होना चिंताजनक है.'

साक्षी महाराज साक्षी महाराज
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 8:38 AM IST

बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने आज तक के कार्यक्रम थर्ड डिग्री में असदुद्दीन ओवैसी पर जमकर निशाना साधा. साक्षी महाराज ने कहा, 'देश के संविधान को न मानने वालों को देश में रहने का हक नहीं है. ऐसे लोग यहां के हो ही नहीं सकते हैं. कानून को न मानने वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए. याकूब मेमन के जनाजे में भीड़ का होना चिंताजनक है.'

Advertisement

पीएम मोदी का गुणगान करते हुए साक्षी महाराज ने कहा, 'मोदी का सम्मान बढ़ाने के लिए मैं अपनी जान दे सकता हूं. मैंने कभी कुछ गलत नहीं कहा है. मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया गया. कांग्रेस बौखलाई हुई है.' नाथूराम गोडसे पर दिए बयान पर सफाई देते हुए साक्षी महाराज ने कहा, 'नाथूराम गोडसे महात्मा गांधी की हत्या के बाद दाऊद इब्राहिम की तरह भागा नहीं था.'

'कांग्रेस ने कराया था शिलान्यास'
साक्षी महाराज ने कहा, 'बाबरी मस्जिद तोड़ने में कांग्रेस, बीएसपी और एसपी की भी भूमिका थी. कांग्रेस ने अयोध्या का शिलान्यास कराया था. अयोध्या श्रीराम की जन्मभूमि है.' साक्षी महाराज ने कहा कि उन्हें करीब से न जानने वाले उनसे डरते हैं.

'देश में हो एक कानून'
साक्षी महाराज ने कहा, 'बच्चे पैदा करने पर पूरे देश में समान कानून होना चाहिए.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement