Advertisement

आमिर से खो गई अनुष्का की साड़ी

आमिर खान की फिल्म 'PK' 19 दिसंबर को रिलीज हो रही है. इन दिनों वह जोर-शोर से इस फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने 'PK' का गेम लॉन्च किया. इसी मौके पर उन्होंने बात की हमारे सहयोगी आर जे आलोक से....

Aamir Khan on the set of PK Aamir Khan on the set of PK
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 दिसंबर 2014,
  • अपडेटेड 4:08 PM IST

आमिर खान की फिल्म 'PK' 19 दिसंबर को रिलीज हो रही है. इन दिनों वह जोर-शोर से इस फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने 'PK ' का गेम लॉन्च किया. इसी मौके पर उन्होंने बात की हमारे सहयोगी आर जे आलोक से....

सवाल: रियल लाइफ में में आपको कौन-कौन से खेल पसंद हैं?

जवाब: मुझे क्विज बहुत पसंद है और शतरंज खेलता हूं.

Advertisement

सवाल: खेल में तो काफी भागना पड़ता है, रियल लाइफ में कभी आपको इतना भागना पड़ा हो?

जवाब: नहीं ऐसा कभी हुआ नहीं और आशा करूंगा कभी ऐसा मौका न आए.

सवाल: 'PK' का काफी प्रमोशन हो रहा है, उम्मीद कैसी हैं फिल्म से?

जवाब: बहुत उम्मीदें हैं. हम चाहते हैं कि हमारी मेहनत लोगों के दिलों तक पहुंचे.

सवाल: आप अभी रॉजर फेडरर के साथ टेनिस खेलकर आए हैं. क्या आप बचपन से टेनिस खेलना चाहते थे?

जवाब: जी हां, मुझे बड़ा शौक था. एक वक्त था जब मैं बहुत टेनिस खेला करता था, लेकिन अब्बा जान बंद करा दिया था. उन्हें लगा कि मैं पढ़ाई नहीं कर रहा था. वैसे बंद कराने का भी कोई फायदा नहीं हुआ. वैसे रॉजर के साथ मैं बहुत बुरा खेला पर मुझे इस बात का गर्व है कि मैं फेडरर और जोकोविच के साथ खेला. आजाद को भी बहुत अच्छा लगा, वो नडाल, जोकोविच और रॉजर के बड़े फैन हैं. मैं आजाद के साथ घर पर टेनिस खेलता हूं.

Advertisement

सवाल: प्रमोशन छोटे शहरों से क्यों कर रहे हैं?

जवाब: मेरा किरदार 'PK' फिल्म में भोजपुरी बोलता है, इसलिए हमने छोटे शहरों से शुरू किया. पटना गए बनारस गए, अभी अहमदाबाद और इंदौर भी जाएंगे.

सवाल: इंडस्ट्री के दोस्तों के लिए स्क्रीनिंग कब होगी?

जवाब: हम चाहेंगे जल्द से जल्द सभी दोस्तों के लिए स्क्रीनिंग रखें

सवाल: आपके परिवार ने फिल्म देख ली है, उन्हें कैसी लगी?

जवाब: हर एज ग्रुप के हिसाब से देखूं तो आजाद 3 साल के हैं. आयरा 16 साल, किरण 40 और अम्मी 80 साल की हैं. मेरी फैमिली के हर उम्र के सदस्य ने 'PK' देखी है और सभी ने एक ही बात कही कि यह मेरी सबसे अच्छी फिल्म है.

सवाल: दिलीप कुमार की किन फिल्मों के कायल हैं आप?

जवाब: दिलीप कुमार की कई फिल्में मुझे अच्छी लगती हैं. 'मुगल-ए-आजम', 'गंगा-जमुना', 'राम और श्याम', 'कोहिनूर', 'आजाद', 'नया दौर', 'लीडर' सभी अच्छी फिल्में हैं. मैं उनका बहुत बड़ा फैन हूं.

सवाल: क्या आपको भी लगता है कि सुपर स्टार्स को फीस काम कर देनी चाहिए?

जवाब: मैं फिल्म के लिए कभी भी फीस नहीं लेता. जब फिल्म कमाती है तो उसके प्रॉफिट से मुझे कुछ अंश मिलता है.

सवाल: आपने बॉडी बना ली है? कोई नया प्रोजेक्ट? क्या आप 'दंगल' कर रहे हैं?

Advertisement

जवाब: आजकल मैं ज्यादा वर्कआउट कर रहा हूं. मैंने कोई भी फिल्म साइन नहीं की है.

सवाल: आप रिलीज से पहले क्यों नर्वस होते हैं?

जवाब: हमेशा मेरे मन में ये ख्याल आता है कि हम जो बनाने चले थे, क्या वो बना पाए हैं? मुझे खुशी है कि राजू ने जैसी फिल्म बनाने की सोची थी, 'PK' वैसी ही बनी है. अब दर्शकों को पसंद आएगी कि नहीं, इसे लेकर मैं नर्वस हूं.

सवाल: आपके भाई फैजल ने भी 'PK' देखी है. सुना है कि वो भी आपको डायरेक्ट करना चाहते हैं?

जवाब: फैजल मेरे लिए कहानी लिखकर लाएंगे तो मैं जरूर काम करना चाहूंगा और इससे बड़ी खुशी की बात मेरे लिए कोई और नहीं हो सकती.

सवाल: आपने जो अनुष्का के लिए साड़ी ली थी, वो दे दी?

जवाब: वो साड़ी खो गयी दिल्ली में, एक इवेंट के दौरान, उसको खोजने कि कोशिश चल रही है.

सवाल: नए साल में क्या करेंगे?

जवाब: हमारा घर है पंचगनी में, वहीं पर बीवी-बच्चों के साथ जाऊंगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement