Advertisement

मुख्यमंत्री बनने के बाद आजतक से बोले नीतीश- PM मोदी से कोई निजी झगड़ा नहीं

बिहार के मुख्यमंत्री बनने के तुरंत बाद नीतीश कुमार ने आज तक से खास बातचीत में कहा कि पिछले बार की तरह इस बार भी उनका ध्यान राज्य में गुड गवर्नेंस स्थापित करना होगा. PM नरेंद्र मोदी के बारे में नीतीश ने कहा कि उसने किसी भी तरह का निजी झगड़ा नहीं है. नीतीश चौथी बार बिहार के मुख्यमंत्री बने हैं.

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 फरवरी 2015,
  • अपडेटेड 9:03 AM IST

बिहार के मुख्यमंत्री बनने के तुरंत बाद नीतीश कुमार ने आज तक से खास बातचीत में कहा कि पिछले बार की तरह इस बार भी उनका ध्यान राज्य में गुड गवर्नेंस स्थापित करना होगा. PM नरेंद्र मोदी के बारे में नीतीश ने कहा कि उसने किसी भी तरह का निजी झगड़ा नहीं है. नीतीश चौथी बार बिहार के मुख्यमंत्री बने हैं.

Advertisement

नीतीश ने कहा कि वे पिछले साढ़े आठ साल से बिहार के विकास के लिए काम करते आए हैं और आगे भी उनकी प्राथमिकता यही होगी. इस दौरान नीतीश ने बीजेपी पर भी खूब निशाना साधा और कहा कि बीजेपी ने जेडीयू के विधायकों को तोड़ने की पूरी कोशिश की, लेकिन वे इसमें कामयाब नहीं हो पाए. नीतीश ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि इन सारे घटनाक्रम के पीछे बीजेपी के बड़े नेता शामिल थे.

नीतीश से जब यह पूछा गया कि मुख्यमंत्री बनने के बाद अब उनके रिश्ते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कैसे होंगे, तो इस पर नीतीश ने कहा कि बिहार के विकास और भलाई के लिए बतौर मुख्यमंत्री उन्हें जो भी करना पड़ेगा, वे करेंगे. नीतीश ने कहा कि उनका नरेंद्र मोदी से कोई निजी मतभेद नहीं है, सिर्फ मुद्दों पर मतभेद है.

Advertisement

नीतीश ने कहा कि वे केंद्र से बिहार के लिए विशेष राज्य के दर्जे की मांग करेंगे और इसके लिए वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात भी करेंगे. हालांकि जब उनसे पूछा गया कि पिछले 9 महीने में वो मोदी सरकार को कितने नंबर देंगे, तो इस पर उन्होंने कहा कि वे एग्जामिनर नहीं हैं, जो किसी को नंबर दें.

जीतनराम मांझी के मुद्दे पर नीतीश ने कहा कि जेडीयू ने कभी भी मांझी के लिए दरवाजे बंद नहीं किए थे, मांझी ने खुद ही अपने लिए सारे दरवाजे बंद कर लिए हैं.

नीतीश ने माना कि मुख्यमंत्री पद छोड़ने का उनका फैसला गलत था और इससे उन्हें सबक मिला है. नीतीश ने कहा, 'मुझे सबक मिल गया है कि भावना के प्रवाह में बहकर कभी भी कोई फैसला नहीं लेना चाहिए.' हालांकि लालू प्रसाद के साथ हाथ मिलाने के सवाल पर नीतीश बचते हुए नजर आए और गोलमोल जवाब देकर सवाल को टालते नजर आए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement