Advertisement

Exclusive: जेठमलानी बोले- केजरीवाल पर केस कर बड़ी गलती कर दी जेटली ने

वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी अरविंद केजरीवाल की ढाल बनकर खड़े हो गए हैं. उन्होंने अरुण जेटली की ओर से दाखिल मानहानि के केस को उनकी भूल करार दिया है. 

विकास वशिष्ठ
  • नई दिल्ली,
  • 22 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 9:15 PM IST

बीजेपी के पूर्व सदस्य और वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी डीडीसीए मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बचाव में खड़े हो गए हैं. उन्होंने इंडिया टुडे से खास बातचीत में कहा कि 'जेटली ने केजरीवाल के खिलाफ केस कर बड़ी गलती कर दी. अब मैं उनसे सवाल-जवाब करूंगा.' मामले में 5 जनवरी को सुनवाई होनी है. 

बोले- जेटली के बुरे कर्म आ रहे सामने
मामले में केजरीवाल की पैरवी जेठमलानी ही करने वाले हैं. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सोमवार को ही केजरीवाल सहित छह आप नेताओं के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है. साथ ही उनकी छवि को नुकसान पहुंचाने के लिए 10 करोड़ रुपये का हर्जाना भी मांगा है. जेठमलानी ने साफ किया कि उनकी जेटली से कोई निजी दुश्मनी नहीं है, लेकिन ये उनके बुरे कर्म हैं जो सामने आ रहे हैं.

Advertisement

जेटली ने इसलिए किया मुकदमा
आम आदमी पार्टी ने रविवार को जेटली के इस्तीफे की मांग की थी. आरोप लगाया था कि वह डीडीसीए में एक बड़े घोटाले में शामिल थे. आप ने अपनी बात के समर्थन में 28 मिनट के उस वीडियो का भी हवाला दिया जो बीजेपी सांसद कीर्ति आजाद ने जारी किया था. इसमें डीडीसीए में वित्तीय गड़बड़ी के आरोप लगाए गए हैं. आरोप है कि जेटली के कार्यकाल में डीडीसीए ने फर्जी कंपनियों को ठेके दिलवाये.

इन आप नेताओं के खिलाफ है केस
जेटली ने केजरीवाल के अलावा कुमार विश्वास, आशुतोष, संजय सिंह, राघव चड्ढा और दीपक वाजपेयी के खिलाफ मानहानि का केस किया है. ये सभी उस प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद थे जिसमें जेटली के खिलाफ वित्तीय गड़बड़ियों के आरोप लगाए गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement