Advertisement

अलवर कांड: हिंदू संगठनों से जुड़े हैं मारपीट के आरोपी, सामने आई Exclusive तस्वीरें

राजस्थान के अलवर में गौरक्षा के नाम पर गाय व्यापारियों पर गौ-तस्करी का आरोप लगाकर मारपीट करने के आरोपियों की तस्वीर सामने आ गई है. इसके साथ ही मारपीट को जनता का गुस्सा बताने वाली राजस्थान सरकार की भी पोल खुल गई है. स्टेट इंटेलिजेंस की रिपोर्ट के मुताबिक सभी आरोपी हिंदूवादी संगठनों के पदाधिकारी हैं.

राजस्थान के अलवर में हुई वारदात राजस्थान के अलवर में हुई वारदात
मुकेश कुमार/शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 11 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 12:08 PM IST

राजस्थान के अलवर में गौरक्षा के नाम पर गाय व्यापारियों पर गौ-तस्करी का आरोप लगाकर मारपीट करने के आरोपियों की तस्वीर सामने आ गई है. इसके साथ ही मारपीट को जनता का गुस्सा बताने वाली राजस्थान सरकार की भी पोल खुल गई है. स्टेट इंटेलिजेंस की रिपोर्ट के मुताबिक सभी आरोपी हिंदूवादी संगठनों के पदाधिकारी हैं.

राजस्थान पुलिस के इंटेलिजेंस ने सभी आरोपियों के नाम-पते और हिंदूवादी संगठनों में उनके पद की पूरी रिपोर्ट राजस्थान सरकार को भेज दी है. इन सभी आरोपियों की तस्वीरें और उनके पद की पूरी जानकारी आजतक के पास भी है. इससे साफ होता है कि आरएसएस, हिंदू जागरण मंच और गो सेवा समीति के पदाधिकारियों ने मारपीट की थी.

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक, मारपीट की शुरुआत करनेवालों में आरएसएस के संभाग प्रभारी नवीन शर्मा, हिंदू जागरण मंच के कस्बा प्रमुख हुकुमचंद यादव, गो सेवा समीति के अध्यक्ष सुधीर यादव, आखिल भारतीय विधार्थी परिषद के जिला संयोजक ओम यादव और सह जिला संयोजक राहुल सैनी और मानव जागृति मंच के जगमाल सिंह शामिल थे.

इसके बाद वहां से गुजरनेवाले राहगीर भी उनकी पिटाई में शामिल हो गए थे. इस पिटाई की वजह से पहलू खान की मौत हो गई थी. इन सभी आरोपियों पर पुलिस ने पांच-पांच हजार के इनाम घोषित किए हैं, लेकिन घटना के 10 दिन बीत जाने के बावजूद किसी की गिरफ्तारी पुलिस नहीं कर पा रही है. पुलिस पर बीजेपी नेताओं का भारी दबाव है.

आरोपी                  पद                      संगठन
1- सुधीर यादव     अध्यक्ष                गो सेवा समिति
2- नवीन शर्मा       संभाग प्रभारी       आरएसएस
3- ओम यादव        जिला संयोजक    एबीवीपी        
4- हुकम यादव      कस्बा प्रमुख         हिन्दू जागरण मंच
5- राहुल सैनी         पूर्व उपाध्यक्ष      एबीवीपी
6- जगमाल सिंह     गोशाला प्रमुख     मानव जागृति मंच

Advertisement

बताते चलें कि हरियाणा के मेवात की नूह तहसील के रहने वाले मृतक पहलू खान डेयरी चलाते थे. वह शुक्रवार को भैंस खरीदने जयपुर के लिए निकले थे. लेकिन अधिक दूध के लालच में गाय खरीद लिया. उन्हें नहीं पता था कि उनका ये फैसला उनकी जान पर बन आएगा. हिन्दूवादी संगठन के लोगों ने तस्कर समझकर बुरी तरह मारा-पीटा था.

इस घटना में हरियाणा के नूह के जयसिंहपुर निवासी 55 वर्षीय पहलू खान सहित 5 लोग गंभीर घायल हो गए. पुलिस ने भीड़ हटाने के लिए लाठीचार्ज कर लोगों को खदेड़ दिया. पांचों घायलों को हिरासत में लेने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया, जहां 4 लोगों को छुट्टी दे दी गई. 3 अप्रैल की रात को पहलू खान की इलाज के दौरान मौत हो गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement