Advertisement

कश्मीरः गुलमर्ग में मौसम की पहली बर्फबारी, मैदानी इलाकों में भी हल्की बारिश

कश्मीर घाटी में बीती रात सर्दियों के मौसम की पहली बर्फबारी हुई है जबकि मैदानी इलाकों में हल्की बारिश की फुहार ने मौसम को खुशनुमा कर दिया.

पर्यटकों को लुभाएगी बर्फबारी पर्यटकों को लुभाएगी बर्फबारी
मोनिका शर्मा/अशरफ वानी
  • कश्मीर,
  • 11 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 3:06 PM IST

कश्मीर घाटी में बीती रात सर्दियों के मौसम की पहली बर्फबारी हुई है जबकि मैदानी इलाकों में हल्की बारिश की फुहार ने मौसम को खुशनुमा कर दिया.

रिपोर्ट्स के मुताबिक जम्मू-कश्मीर के कुछ इलाकों में महीनों बाद हल्की बारिश हुई जबकि पहाड़ी इलाकों पर हल्की बर्फबा री हुई.

पर्यटकों के बीच मशहूर गुलमर्ग में भी बर्फ पड़ी है. हालांकि बर्फबारी उम्मीद से कम रही लेकिन पर्यटन से रोजी-रोटी कमाने वालों के लिए आशा की किरण जागी है. शनिवार की रात गुलमर्ग में 2-3 इंच बर्फ गिरी और ये आने वाले दिनों में जारी रह सकती है.

Advertisement

पर्यटकों को लुभाएगी बर्फबारी
गुलमर्ग के टूर गाइड बिलाल अहमद ने 'आजतक' से कहा, 'पिछले पांच महीनों से तनाव के कारण कोई पर्यटक कश्मीर नहीं आया. अब हालात सुधर रहे हैं तो हमें उम्मीद है कि आने वाले महीनों में पर्यटक आने लगेंगे.'

पर्यटकों के लिए नई स्कीमें
बर्फबारी के समय गुलमर्ग में पर्यटकों की आवाजाही बढ़ जाती है और यहां होने वाले स्नो स्पोर्ट्स भी लोगों के बीच खासे पसंद किए जाते हैं. होटल व्यवसायी ऐजाज अहमद ने कहा, 'बर्फबारी शुरू हो गई है और ये पर्यटकों को खींचेगी.' इस बार ज्यादा से ज्यादा पर्यटकों को लुभाने के लिए टूर ऑपरेटरों और होटलों ने डिस्काउंट स्कीमें शुरू कर दी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement