
आजतक ने टीवी पर हनुमान का किरदार निभा चुके दो अभिनेताओं विन्दू दारा सिंह और दानिश अख्तर से बातचीत की. विन्दू ने सीरियल वीर हनुमान के समय की यादों को ताजा करते हुए उसके बारे में बताया. विंदू दारा सिंह ने सीरियल जय वीर हनुमान 1995 में काम किया था.
हनुमान के रोल को लेकर विंदू दारा सिंह का कहना है कि सीरियल जय वीर हनुमान के लिए जब मुझे अप्रोच किया गया तो मैं सोच में पड़ गया था. मैं सोचने लगा कि जो दिव्य और आलौकिक किरदार मेरे पिता दारा सिंह ने निभाया है, चाहे वो फिल्म हो या रामानंद सागर जी की रामायण, क्या वो परफेक्शन और श्रद्धा मेरे किरदार में नजर आएगी. वैसे तो हनुमान जी का किरदार कई सारे कलाकारों ने निभाया है लेकिन मैंने अपनी पिता जी के किरदार से प्रेरणा ली और जब मुझे वो रोल मिला तो मैंने पूरी शिद्दत से उस रोल को निभाया.
सिया के राम में हनुमान बने दानिश
एक्टर दानिश अख्तर से भी आजतक ने खास बातचीत की. उनसे सवाल किया गया कि आपने सिया के राम में हनुमान का रोल निभाया था जो काफी हिट रहा, तो इस रोल के लिए आपने कोई खास तैयारी की थी?
इसके जवाब में दानिश ने कहा, 'मैंने बिल्कुल भी नहीं सोचा था कि मुझे दर्शकों का इतना ज्यादा प्यार मिलेगा क्योंकि मैं सच बताऊं तो ये मेरा पहला सीरियल था. इससे पहले मैंने कभी शूटिंग भी नहीं थी और ना कभी कैमरा फेस किया था. जब मेरी हनुमान के रोल लिए कास्टिंग हुई तो मुझे शो के प्रोड्यूसर निखिल जी ने 30 से 45 दिनों के लिए एक्टिंग वर्कशॉप में भेजा.
थोड़े दिनों के बाद जब उन्होंने मेरे एक्टिंग टीचर से पूछा कि क्या ये हनुमान का रोल कर पाएगा या नहीं तो मेरे एक्टिंग टीचर ने उन्हें भरोसा दिलाया को 110 फीसदी ये हनुमान का रोल अच्छे से कर पाएगा. जब सीरियल में मेरी पहले दिन एंट्री हुई तो डायरेक्टर को लगा ही नहीं कि मैं पहली बार शूट कर रहा हूं. मेरे काम से चैनल वाले इतना इम्प्रेस हो गए कि वो मेरे लिए अलग से एपिसोड बनाकर भेजते थे कि हनुमान के ज्यादा सीन शूट करो. हनुमान का रोल काफी अच्छा है और दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है.
उससे मेरा कॉन्फिडेंस और बढ़ गया था. सेट पर मेरे को-स्टार मदिराक्षी और आशीष शर्मा जी थे. दोनों ने मुझे काफी स्पोर्ट किया. मुझे इस शो से बहुत प्यार मिला फिर चाहे वो एक्टर्स हों, क्रू मेंम्बर्स हों या दर्शकों हों, मुझसे हर तरफ से प्यार मिला.
कोरोना के लिए चीन को इतिहास कभी माफ नहीं करेगा: चित्रा मुद्गल
एक बात जो मैं खास तौर पर कहना चाहूंगा कि कई बार कुछ लोग मुझसे पूछते थे कि आप मुसलमान हैं और हनुमान का किरदार निभा रहे हैं तो आपको कोई दिक्कत तो नहीं होती. तो मैं इस पर कहना चाहूंगा कि मुझे आजतक इस किरदार को निभाने में कोई दिक्कत नहीं हुई है.
मुझे घर से, दोस्तों से और शूटिंग पर मौजूद हर सदस्य से बहुत प्यार मिला है और मुझे लगता है कि ये एक अच्छा मैसेज था कि मैंने एक मुसलमान होकर हनुमान जी का रोल निभाया. मुझे लगता है कि इससे समाज में एक अच्छा मैसेज भी जाता है. तो मुझे ये रोल निभाने में बड़ा मजा आया और अभी भी आ रहा है और मैं खुश हूं कि लोग मेरे काम को पसंद कर रहे हैं.
क्यों दर्शकों के फेवरेट हैं दानिश?
इसके बाद दानिश से पूछा गया कि आपको क्या लगता है कि हनुमान के रोल में दर्शक आपको इतना पसंद क्यों करते हैं?
दानिश बोले- मुझे लगता है कि मेरा जो सबसे ज्यादा स्ट्रॉन्ग प्वाइंट है वो ये कि लोग मुझे क्यूट हनुमान कहते हैं. देखिए मैं लम्बा हूं, स्ट्रॉन्ग हूं लेकिन चेहरे से लोगों को मासूम दिखता हूं. तो ये वाला जो प्वाइंट है वो दर्शकों को मेरा काफी पसंद आता है. उसी वजह से सिया के राम के बाद भी जहां कहीं भी हनुमान के रोल की जरुरत होती है तो वो मुझे सीधा रोल ऑफर कर देते हैं. फिलहाल मैं कलर्स चैनल के शो श्रीमद् भागवत महापुराण में हनुमान जी का रोल प्ले कर रहा हूं और जल्द ही तीसरी बार भी हनुमान जी का रोल करूंगा स्टार भारत के सीरियल जग जननी मां वैष्णो देवी में.
ऐसा वक्त भी आया जब निरहुआ हुए फ्लॉप, इस गाने से बदली किस्मत
जब मंदिर के पुजारी चरणों में आ गिरे
दानिश से एक और सवाल हमने पूछा और वो ये कि हनुमान का रोल करने के बाद आपके जीवन से जुड़ी कोई घटना, जो आप बताना चाहें?
उन्होंने जवाब में कहा– जी बहुत सारी घटनाएं हैं चलिए उनमें से मैं आपको एक दो बताता हूं. जब हम हैदराबाद में शूटिंग करते थे और जो लोग बाहर से शूटिंग देखने आया करते थे तो वो लोग चाहे किसी भी उम्र के हों मुझे देखते ही मेरे पैरों में गिर जाते थे. हांलाकि मुझे कई बार अजीब भी लगता था लेकिन मैं दर्शकों की आस्था को देखकर चुप हो जाता था.
27 साल की उम्र में कैंसर से जंग हारे मोहित बघेल, सलमान संग किया था काम
दूसरी घटना ये थी कि एक बार सीरियल खत्म होने के बाद मैं अपने गांव गया था. तो आप यकीन मानिए गांव के जो पुजारी थे वे मेरे लिए भगवत गीता लेकर आए थे. पहले उन्होंने मुझे वो भगवत गीता उपहार में दी और फिर मेरे पैरों में गिरकर भाव विभोर होकर रोने लगे. उनको इस तरह रोता देख मैं सकते में आ गया था. इस तरह की अनेकों घटनाएं मेरी साथ घटी इस शो को करने के बाद.