Advertisement

राजस्थान में जूनियर गहलोत की जीत मुश्किल, बस 1 सीट पर कांग्रेस मजबूत

आजतक-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक राजस्थान की कुल 25 सीटों में भारतीय जनता पार्टी को करीब 23 से 25 तो वहीं कांग्रेस को 0 से 2 सीटें मिलती दिख रही हैं. दिलचस्प बात यह है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत की जोधपुर सीट भी फंसी हुई नजर आ रही है.

बेटे वैभव के साथ राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत बेटे वैभव के साथ राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत
कुबूल अहमद
  • नई दिल्ली,
  • 20 मई 2019,
  • अपडेटेड 2:55 PM IST

लोकसभा चुनाव 2019 में लोगों की नजर राजस्थान पर लगी हुई है, जहां हाल ही में अशोक गहलोत के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनी है. आजतक-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल (Exit Poll) ने देश का सबसे बड़ा एग्जिट पोल किया है. इस एग्जिट पोल में राजस्थान में एक बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जादू चलता दिख रहा है. बीजेपी राज्य में क्लीन स्वीप करती दिख रही है और कांग्रेस का खाता खुलता नहीं दिख रहा है. दिलचस्प बात यह है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत की जोधपुर सीट भी फंसी हुई नजर आ रही है.

Advertisement

आजतक-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक राजस्थान की कुल 25 सीटों में भारतीय जनता पार्टी को करीब 23 से 25 तो वहीं कांग्रेस को 0 से 2 सीटें मिलती दिख रही हैं. यानी अगर 23 मई को आने वाले नतीजों में भारतीय जनता पार्टी सभी 25 सीटें जीतती हैं तो कोई हैरान करने वाली बात नहीं होगी. 2014 के लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी ने इस राज्य में क्लीन स्वीप किया था. यहां देखें राजस्थान की हर एक सीट का एग्जिट पोल-

General Election 2019 Exit Poll - Rajasthan

Seat By Seat Most Popular Party

PC Code Parliamentary Name Most Popular party
1 Ganganagar BJP
2 Bikaner BJP
3 Churu BJP
4 Jhunjhunu BJP
5 Sikar BJP
6 Jaipur Rural BJP
7 Jaipur BJP
8 Alwar BJP
9 Bharatpur BJP
10 Karauli-Dholpur TF - CONG / BJP
11 Dausa BJP
12 Tonk-Sawai Madhopur TF - BJP / CONG
13 Ajmer BJP
14 Nagaur RLP
15 Pali BJP
16 Jodhpur BJP
17 Barmer TF - BJP / CONG
18 Jalore BJP
19 Udaipur BJP
20 Banswara BJP
21 Chittorgarh BJP
22 Rajsamand BJP
23 Bhilwara BJP
24 Kota BJP
25 Jhalawar-Baran BJP

Tough Fight - Where margin between first two party is less. Party shown first has the edge.

Advertisement

Disclaimer

Seat by Seat indicated are based purely on the popularity of the political party during Exit Polls and not the individual candidate and hence we cannot be held responsible for any variation of the winning or losing of the individual candidate stated in the Seat by Seat in our Exit polls.

बता दें कि, आजतक और एक्सिस माई इंडिया का एग्जिट पोल (Exit Poll) देश का सबसे भरोसेमंद एग्जिट पोल होता है. 35 में से 34 एग्जिट पोल सबसे सटीक रहे हैं यानी 95 फीसदी सही अनुमान का रिकॉर्ड है. देश के सभी 542 सीटों पर 7 लाख से अधिक वोटर्स की प्रतिक्रियाओं के आधार पर तैयार किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement