Advertisement

भाजपा और एनडीए के वोट शेयर में भारी उछाल दिखा रहे एक्जिट पोल

अगर नतीजे और वोट शेयर एक्जिट पोल के मुताबिक रहे तो इस बार की मोदी लहर पूर्वी राज्यों में जोरदार दिखेगी. 

फोटो सौजन्यः इंडिया टुडे फोटो सौजन्यः इंडिया टुडे
मंजीत ठाकुर
  • नई दिल्ली,
  • 20 मई 2019,
  • अपडेटेड 6:41 PM IST

इस साल के लोकसभा चुनाव एक्जिट पोल्स के नतीजे राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के वोट शेयर में हैरतअंगेज इजाफा होता दिखा रहे हैं. इंडिया टुडे-एक्सिस माइ इंडिया एक्जिट पोल के मुताबिक इस चुनाव में एनडीए का वोट शेयर 45 फीसदी के आसपास रहने वाला है. गौरतलब है कि यह आंकड़ा 2014 के लोकसभा चुनाव में 38.5 फीसदी था. यानी नतीजे एक्जिट पोल के मुताबिक ही रहे तो एनडीए के वोट शेयर में 6.5 फीसदी की उछाल दर्ज होने की संभावना है.

Advertisement

साल 2014 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपने दम पर 31 फीसदी वोट हासिल किए थे और इस वोट शेयर के साथ उसे 282 सीटें मिली थी. अभी 2019 के विभिन्न एक्जिट पोल में पार्टीवार वोट शेयर उपलब्ध नहीं है.

इंडिया टुडे-एक्सिस माइ इंडिया के एक्जिट पोल के नतीजे बताते हैं कि पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, ओडिशा और कर्नाटक में भाजपा को अभूतपूर्व नफा दिख सकता है. खासकर, ममता बनर्जी शासित सूबे पश्चिम बंगाल में भाजपा के वोट शेयर के बढ़कर 41 फीसदी होने का अनुमान लगाया गया हो. 2014 के लोकसभा चुनाव में यह 17 फीसदी था. यानी कुल मिलाकर 24 फीसदी का इजाफा.

इंडिया टुडे के एक्जिट पोल में एनडीए को 339 से 365 सीटें जीतने का पूर्वानुमान लगाया गया है. पोल का संकेत है कि भाजपा उत्तर प्रदेश में करीबन 48 फीसदी वोट शेयर हासिल करेगी. जो कि पिछले लोकसभा चुनाव की बनिस्बत करीब साढ़े 5 फीसदी अधिक है. पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा को 42.63 फीसदी वोट हासिल हुए थे और उसे कुल 80 में से 72 लोकसभा सीटों पर विजय हासिल हुई थी. हैरतअंगेज तरीके से भाजपा को कर्नाटक में भी भारी लाभ होता दिख रहा है जहां 2014 में उसे 43.37 फीसदी वोट और 17 सीटें मिली थीं पर इस बार के एक्जिट पोल में वोट शेयर बढ़कर 49 फीसदी तक बढ़ने का अनुमान लगाया गया है और सीटें भी पिछली बार की तुलना में अधिक हैं. इंडिया टुडे के सर्वे के मुताबिक, भाजपा को कर्नाटक में 21 से 25 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है.

Advertisement

कुल मिलाकर कहा जाए तो इस बार फिर से हिंदी हृदय-स्थल में मोदी लहर प्रभावकारी रहने वाली है और इस लहर में भाजपा भारी बहुमत पा सकती है. सर्वे के मुताबिक, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में भी भाजपा को भारी फायदा मिल सकता है.

***

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement