Advertisement

विवादित बयान पर दयाशंकर ने फिर मांगी माफी, बीजेपी के खिलाफ अब बीएसपी नहीं करेगी प्रदर्शन

आपत्तिजनक टिप्पणी से शुरू हुआ ये विवाद अब महिला सम्मान तक पहुंच चुका है. मायावती के खिलाफ दयाशंकर की पत्नी धरने पर बैठ सकती हैं.

दयाशंकर सिंह ने फिर मांगी माफी दयाशंकर सिंह ने फिर मांगी माफी
ब्रजेश मिश्र
  • लखनऊ,
  • 24 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 4:19 PM IST

बीएसपी प्रमुख मायावती पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले बीजेपी से निष्कासित नेता दयाशंकर सिंह ने एक बार फिर अपने बयान खेद जताते हुए माफी मांगी है. हालांकि वह अपने इस बयान पर अड़े रहे कि मायावती टिकटों के बंटवारे में पैसे लेती हैं. इस मुद्दे को लेकर दयाशंकर की पत्नी रविवार को राज्यपाल से मुलाकात कर सकती हैं.

'टाइम्स ऑफ इंडिया' को दिए गए इंटरव्यू में दयाशंकर ने कहा , 'मैंने जो कुछ भी कहा वह वास्तव में गलत है. मेरा तरीका गलत था लेकिन यह सच है कि मायावती टिकटों के बंटवारे में पैसे लेती हैं. मेरा बयान गलत था और मैं इसके लिए माफी भी मांग ली और मैं दोबारा भी बोल रहा हूं.'

Advertisement

'नहीं मिली एफआईआर की कॉपी'
पुलिस पूछताछ को लेकर उन्होंने कहा कि वह हर तरह से सहयोग करने को तैयार हैं लेकिन पहले वह खुद में सुरक्षित महसूस करना चाहते हैं. दयाशंकर ने कहा, 'बीएसपी समर्थकों और नेताओं ने मेरी जीभ काटने की धमकी दी है तो कुछ ने मेरा सिर काटने पर इनाम रखा है. दूसरी बात ये कि मुझे अब तक एफआईआर की कॉपी नहीं मिली है. मुझे मीडिया के जरिए ही केस की जानकारी मिली है.' दयाशंकर सिंह ने परिवार को सुरक्षा दिए जाने पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को धन्यवाद दिया है.

माया के खिलाफ धरने पर बैठ सकती हैं दयाशंकर की पत्नी
आपत्तिजनक टिप्पणी से शुरू हुआ ये विवाद अब महिला सम्मान तक पहुंच चुका है. मायावती के खिलाफ दयाशंकर की पत्नी धरने पर बैठ सकती हैं. उन्होंने मायावती पर कई आरोप लगाए हैं. मायावती के खिलाफ कार्रवाई को लेकर वह रविवार को राज्यपाल से भी मुलाकात करेंगी. वहीं, मायावती भी इस पूरे मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी.

Advertisement

बीजेपी के खिलाफ नहीं होंगे प्रदर्शन
बीएसपी प्रमुख मायावती ने शनिवार को बैठक करके पार्टी की अगली रणनीति पर चर्चा की. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, बीएसपी ने दयाशंकर की गिरफ्तारी की मांग को लेकर 25 जुलाई को प्रदेश के अलग-अलग मुख्यालयों पर होने वाले विरोध-प्रदर्शनों को फिलहाल स्थगित कर दिया है.

बाल आयोग ने भी लिया संज्ञान
पूर्व बीजेपी उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह के बयान के बाद उनकी बेटी को लेकर बीएसपी नेताओं की आपत्तिजनक टिप्पणियों पर बाल आयोग ने संज्ञान लिया है. इस मामले में लगातार बयानबाजी हुई है. जिसमें बीएसपी नेताओं ने दयाशंकर सिंह की बेटी को लेकर भी टिप्पणी की. बता दें कि दयाशंकर की बेटी नाबालिग है और इसी आधार पर आयोग बीएसपी नेताओं को तलब कर सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement