Advertisement

कोरोना: दिल्ली सरकार के अस्पतालों पर केंद्र की नजर, विशेषज्ञों की 3 टीमें गठित

दिल्ली में कोरोना का इलाज कर रहे दिल्ली सरकार के अस्पतालों पर अब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के विशेषज्ञों की नजर होगी. स्वास्थ्य मंत्रालय ने विशेषज्ञों की 3 टीम का गठन किया है.

दिल्ली में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना संक्रमण के केस (तस्वीर-PTI) दिल्ली में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना संक्रमण के केस (तस्वीर-PTI)
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 16 जून 2020,
  • अपडेटेड 7:39 AM IST

  • लगातार बढ़ रहे दिल्ली में कोरोना संक्रमण के केस
  • स्वास्थ्य मंत्रालय की होगी अस्पतालों पर नजर

दिल्ली में कोरोना का इलाज कर रहे दिल्ली सरकार के अस्पतालों की मौजूदा क्षमता, मरीजों की देखभाल और कोविड के इलाज से जुड़ी सुविधाओं के जल्द आकलन के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने विशेषज्ञों की 3 टीम का गठन किया है.

प्रत्येक टीम में 4 सदस्य हैं, जिसमें एम्स दिल्ली, डीजीएचएस, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय, दिल्ली सरकार के डॉक्टर्स और नगर निगम के एक अधिकारी की नियुक्ति की गई है.

Advertisement

इन टीमों की होगी जिम्मेदारी-

1. टीम 1- लोक नायक अस्पताल

2. टीम 2- GTB अस्पताल और सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र अस्पताल

3. टीम 3- दीपचंद बंधु अस्पताल और राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

तीनों टीम अपने अस्पतालों का निरीक्षण करेंगी और इन अस्पतालों में मौजूदा सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए खास सुझाव देंगी. एम्स और डीजीएचएस के डॉक्टर्स को अधिकार होगा कि वे अपने संस्थान से जुड़े दूसरे डॉक्टर्स की सहायता इस काम में ले सकते हैं.

सभी टीम जल्दी अपना काम पूरा करेंगी और 17 जून तक सेक्रेटरी, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी को अपनी रिपोर्ट सौपेंगी.

क्या है दिल्ली में कोरोना की स्थिति?

दिल्ली में कोरोना संक्रमण बेहद खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. बीते 24 घंटे में दिल्ली में 1,647 नए केस सामने आए हैं, वहीं 73 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई. दिल्ली में एक दिन में मौत का यह अब तक का सबसे बड़ा उछाल है.

Advertisement

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

दिल्ली में कोरोना वायरस के चलते अब तक 1,400 लोगों की मौत हो चुकी है. बीते 24 घंटे 604 मरीज कोरोना वायरस से ठीक होकर डिस्चार्ज किए गए हैं. माइग्रेट करने वाले मरीजों की संख्या 16,427 हो. दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मामले की संख्या 25,002 है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement