Advertisement

ऑपरेशन 'क्रिकेट'गेट: पुणे वनडे से पहले 'फिक्सिंग', 5 मिनट में पिच बदलने का दावा

रिपोर्टर ने पिच क्यूरेटर से कहा कि हमें अपने दो प्लेयरों के लिए पिच में कुछ बदलाव के लिए कहा, जिसपर पांडुरंग एक दम राजी हो गए. पिच क्यूरेटर ने कहा कि जो पिच हमने तैयार की है, उसपर 337 रनों तक का स्कोर हो सकता है. जिसे आराम से चेज़ किया जा सकता है.

आजतक का ऑपरेशन 'क्रिकेट'गेट आजतक का ऑपरेशन 'क्रिकेट'गेट
मोहित ग्रोवर
  • पुणे,
  • 25 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 11:25 AM IST

जेंटलमेन गेम कहे जाने वाले क्रिकेट में समय-समय पर दाग लगते रहते हैं. आपने अभी तक मैच फिक्सिंग, स्पॉट फिक्सिंग के बारे में सुना होगा, आजतक ने क्रिकेट में इस बार 'पिच फिक्सिंग' पर बड़ा खुलासा किया है. 'आज तक' के कैमरे में पुणे के पिच क्यूरेटर पांडुरंग सलगांवकर ने पिच की तैयारी को लेकर गोपनीय जानकारी कैमरे के सामने उजागर की. बता दें कि बुधवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच पुणे में ही मैच खेला जाना है.

Advertisement

BCCI के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी ने आजतक के खुलासे पर कहा कि मैच पर फैसला ICC के मैच रैफरी लेंगे. BCCI पिच क्यूरेटर पर कड़ी कार्रवाई करेंगे. पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भी इस खुलासे के मुद्दे पर आजतक से बात की. सौरव ने कहा कि अभी उन्होंने इस स्टिंग को पूरी तरह से नहीं देखा है, पहले मैं पूरी जानकारी लूंगा. लेकिन अगर ऐसा हुआ है तो काफी गलत है.

कैमरे पर क्या बोला पिच क्यूरेटर?

रिपोर्टर ने पिच क्यूरेटर से अपने दो प्लेयरों के लिए पिच में कुछ बदलाव के लिए कहा, जिसपर पांडुरंग एक दम राजी हो गए. पिच क्यूरेटर ने कहा कि जो पिच हमने तैयार की है, उसपर 337 रनों तक का स्कोर हो सकता है. जिसे आराम से चेज़ किया जा सकता है.

रिपोर्टर के कहने पर पांडुरंग उसे पिच दिखाने को भी राजी हो गए, जबकि नियम के अनुसार पिच पर कप्तान और कोच के अलावा मैच से पहले कोई नहीं जा सकता है. वहीं पिच क्यूरेटर ने कहा कि वह कुछ ही मिनटों में ही पिच का मिजाज बदल सकते हैं. उन्होंने पिच पर कील वाले जूते पहनकर जाने की भी इजाजत दी.

Advertisement

पिच क्यूरेटर पैसों के लिए पिच को बदलने के लिए राजी भी हो गए. आपको बता दें कि पिच क्यूरेटर पांडुरंग सलगांवकर खुद क्रिकेट खेले हुए हैं, वह अपने जमाने में तेज गेंदबाज रह चुके हैं. आपको बता दें कि इससे पहले भी पिच को लेकर पांडुरंग सलगांवकर की आलोचना हो चुकी है. कुछ समय पहले ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टेस्ट मैच के लिए पुणे की पिच को घटिया बताया था.

रिपोर्टर ने अपनी बातचीत के दौरान साफ कहा कि हम इसका इस्तेमाल बुकी के साथ करेंगे. लेकिन इसके बावजूद भी उन्होंने पिच में बदलाव की बात कही. जब रिपोर्टर ने डील के लिए पैसों की बात कही तो पांडुरंग ने कहा कि वह पहले मैच देख लें, डील हो गई है. पैसों को बाद में शेयर कर सकते हैं.

पांडुरंग ने बताया कि हम 5 मिनट में पिच का नेचर चेंज कर सकते हैं. उन्होंने समझाया कि अगर थोड़ी से मिट्टी गिरा देंगे, बोतल से पानी गिरा देंगे. पिच पर जूता घिस देंगे तो पिच खराब होगी जिससे उसका नेचर आसानी से बदल जाएगा.

BCCI करेगी कार्रवाई

आजतक के खुलासे पर BCCI के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी ने कहा है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि BCCI खुलासे पर कड़ी कार्रवाई करेगी. अमिताभ ने कहा कि अभी उन्हें पूरे मामले का नहीं पता है, लेकिन इससे सख्ती से निपटा जाएगा. अमिताभ चौधरी ने कहा कि मैंने इस मुद्दे पर महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष से बात की है. उन्होंने कहा कि इसके बाद पांडुरंग को मैदान पर नहीं जाने दिया जाना चाहिए.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement