हथियारों और वन्यजीव तस्करी की हैरतअंगेज जानकारी उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर के सबसे पॉश इलाके सिविल लाइन्स की कोठी नंबर 36/4 में 29 अप्रैल को उस वक्त मिली जब रिटायर्ड कर्नल देवेंद्र बिश्नोई के इस आवास पर डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस (डीआरआइ) का छापा पड़ा. उनके बेटे प्रशांत बिश्नोई को लोग राष्ट्रीय निशानेबाज के रूप में जानते थे, लेकिन डीआइआर के 15 घंटे चले सर्च ऑपरेशन के बाद उसकी पहचान बदल गई.
वह विदेशी हथियारों का तस्कर है या वन्यजीवों का शिकारी? उसके तस्कर गिरोह में कौन लोग हैं और शिकारी गिरोह में कौन? वह हथियार कहां से लाता था और कहां सप्लाई करता था? वन्यजीवों का शिकार कर उनकी खाल और मांस किसे देता था? डीआरआइ के सामने ये तमाम सवाल उस वक्त आए जब अफसरों ने बड़ी संख्या में वहां बरामदगी की. हालांकि प्रशांत बिश्नोई सर्च ऑपरेशन से पहले ही फरार हो गया था.
कोठी से मिले 100 से अधिक विदेशी हथियारों और 2 लाख गोलियों के भंडार को ट्रक में भरकर ले जाना पड़ा. वन्यजीवों के अवशेष और पैकिंग कर रखा गया उनका करीब सवा क्विंटल मांस भी बरामद हुआ. करीब एक करोड़ रुपए की नकदी भी मिली. इसके अलावा और भी बहुत सी जानकारियां मिली हैं. डीआरआइ की नजर में यह हथियार तस्करी का बड़ा मामला है और उसकी तफ्तीश इसी दिशा में बढ़ रही है.
बिश्नोई की कोठी पुलिस लाइन्स, डीएम आवास, डीआइजी कैंप ऑफिस जैसे सरकारी दफ्तरों से घिरी हुई है. सर्किट हाउस, डीएम कार्यालय और जिला अदालत भी चंद कदमों पर हैं. अतिरिक्त सुरक्षा और सतर्कता वाले इलाके में सुरक्षा एवं खुफिया एजेंसियों को इसकी भनक तक नहीं लगी. डीआरआइ को भी इसकी जानकारी दिल्ली में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आइजीआइ) हवाई अड्डे से पकड़े गए तीन लोगों से हुई, जिनमें एक स्लोवेनिया का नागरिक है.
नके पास से अवैध रूप से आयातित 25 हथियार, एक करोड़ रुपए नकद और करीब 4.5 करोड़ रुपए कीमत का अन्य महत्वपूर्ण सामान बरामद हुआ. ये तीनों तुर्की की विमान सेवा से इस्तांबुल होते हुए स्लोवेनिया जा रहे थे. इनसे पूछताछ के बाद डीआरआइ अफसरों की टीम ने प्रशांत बिश्नोई की कोठी पर छापा मारा.
डीआरआइ दिल्ली जोन के एडिशनल डायरेक्टर राजकुमार दिग्विजय बताते हैं, ''आइजीआइ (हवाई अड्ढे) पर अमित गोयल और अनिल लगन के साथ पकड़ा गया स्लोवेनिया का नागरिक बोरिस सोबोतिक मिकोलिच अवैध हथियारों का बड़ा सप्लायर है. तीनों ने खुद को अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज बताया. ये स्लोवेनिया भागने की फिराक में थे. इस हाइप्रोफाइल मामले में आक्वर्स स्मगलिंग और वन्य जीव तस्करी, शिकार के हैरानी भरे तथ्य सामने आ रहे हैं.''
प्रशांत के पास हथियार कहां से आते थे? इस बारे में डीआरआइ के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है, ''नेशनल और इंटरनेशनल शूटर को मिलने वाले आम्र्स लाइसेंस पर इन्हें आयात करके लाया जाता था, लेकिन इतने हथियारों को एक, दो या दस लाइसेंस पर लाना संभव नहीं है. इसमें बहुत लोग शामिल हो सकते हैं. यह भी संभव है कि जाली लाइसेंस के जरिए इन्हें आयात किया जा रहा हो.'' आयातित विदेशी हथियारों को कहां भेजा जाता था?
खुफिया विभाग की प्रारंभिक रिपोर्ट में इस सवाल का जवाब मिलता है, जिसमें कहा गया है, ''मेरठ में ही रसूखदार और पैसे वाले 25 लोगों ने प्रशांत से आयातित हथियार खरीदे और इन्हें लाइसेंस पर चढ़वाया. देश के विभिन्न हिस्सों में 200 से अधिक विदेशी हथियार लाइसेंसधारियों को बेचे गए हैं.'' मेरठ के एसएसपी जे. रवींद्र गौड़ कहते हैं, ''पूरी कार्रवाई डीआरआइ की है और पुलिस उन्हें सहयोग कर रही है. डीआरआइ ने प्रशांत की गिरफ्तारी का नोटिस जारी किया है. हम नजर रखे हुए हैं.''
दरअसल, उत्तर प्रदेश में कानपुर, बरेली और मेरठ में हथियारों के सर्वाधिक विक्रेता हैं. 1971 से विदेशी हथियारों के आयात पर प्रतिबंध है और देश के शस्त्र विक्रेताओं के यहां जो विदेशी हथियार मिलते हैं, वे सेकंड हैंड होते हैं. लाइसेंसधारक विदेशी शस्त्रों को प्राथमिकता देते हैं और सेकंड हैंड की आड़ में नए विदेशी हथियारों का नया गोरखधंधा सामने आ रहा है. मेरठ में प्रशांत का घर है और बरेली में वह एक स्कूल और सिक्योरिटी एजेंसी चलाता है.
नीतीश कुमार की सरकार ने इसी सिक्योरिटी एजेंसी को बिहार में 500 नीलगाय मारने का लाइसेंस दिया था. अपने शूटरों के साथ नीलगाय का शिकार करते हुए प्रशांत बिश्नोई का वीडियो यूट्यूब पर खूब देखा जा रहा है.
मेरठ के पीएल शर्मा रोड पर एक पुराने शस्त्र विक्रेता अपना नाम न छापने की शर्त पर बताते हैं, ''राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिताओं में क्वालीफाई करने वाले शूटर्स एक लाइसेंस पर एक शस्त्र और 15 हजार कारतूस आयात कर सकते हैं. दो साल बाद शस्त्र को नेशनल राइफल एसोसिएशन आफ इंडिया की अनुमति से बेचा जा सकता है. एसोसिएशन कारतूस में भी 5,000 खोखों का ही हिसाब लेती है. खेल यह है कि विदेश से हथियार एक आयात होता है, लेकिन इसके साथ हथियार कंपनी हथियार का प्रत्येक पुर्जा भी अतिरिक्त देती है. यानी एक हथियार के साथ एक लूज हथियार मिलता है, जिसे आसानी से असेंबल किया जा सकता है.''
नियमों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के शूटर अपने एक लाइसेंस पर चार हथियार रख सकते हैं, जबकि हरियाणा और पंजाब के शूटर एक लाइसेंस पर दस हथियार रख सकते हैं. देखा जाए तो निशानेबाजी की चार ही प्रतिस्पर्धाएं होती हैं, जिनमें शॉटगन, बिगबोर, .22 राइफल और पिस्टल के इवेंट होते हैं. अधिकांश शूटर किसी एक या दो इवेंट में ही माहिर होते हैं. कुछ ही निशानेबाज ऐसे हैं जो चारों प्रतिस्पर्धाओं में माहिर हैं. नियमों के मुताबिक, निशानेबाज जिस मुकाबले में भी राष्ट्रीय स्तर पर क्वालीफाइ करता है, वह उसी मुकाबले से संबंधित हथियार का आयात कर सकता है.
नेशनल रायफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के डर से राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय शूटर इस मामले में कुछ भी खुलकर नहीं बोलते. एक शूटर ने बताया, ''आयातित हथियार का एडवांस में बाजार में सौदा हो जाता है और कीमत से चार-पांच गुना तक दाम मिलते हैं. एसोसिएशन भले ही दो साल बाद बेचने की अनुमति देती हो, लेकिन शॉर्टकट ये है कि शूटर अपने लाइसेंस की प्रति और अनुमति पत्र व्यक्ति को हथियार के साथ सौंप देते हैं, जिसे दो साल तक तो व्यक्ति घर पर रखता है और दो साल बाद शूटर को विक्रय की अनुमति मिलते ही उसे सेकंड हैंड खरीद दिखाकर अपने लाइसेंस पर चढ़वा लेता है.''
बड़ा सवाल यह है कि आखिर एक पॉश कॉलोनी में इतने बड़े पैमाने पर गैर कानूनी गतिविधियां कब से चल रही थीं. जांच टीम से जुड़े एक वरिष्ठ अफसर का कहना है, ''प्रशांत की गिरफ्तारी की जिम्मेदारी वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो को दे दी गई है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा और मुंबई के संभावित ठिकानों पर उसके नेटवर्क पर नजर रखी जा रही है. जल्द ही कुछ नई गिरफ्तारियां और नए खुलासे संभव हैं.''
वहीं, वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो ने भी कार्रवाई शुरू कर दी है. प्रशांत के घर से मिली हिरण की खोपडिय़ों और सींगों की फॉरेंसिक जांच कराई जा रही है. ब्यूरो के एक अधिकारी का मानना है, ''बरामद लेपर्ड (गुलदार) की खाल से अंदाज है कि इसका शिकार जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के इलाके से किया गया, क्योंकि इस तरह के लेपर्ड तराई के इलाके में ही पाए जाते हैं.'' हालांकि मेरठ वन विभाग के अफसर इस पर कुछ भी खुलकर नहीं बोल रहे. एक वरिष्ठ अधिकारी ने केवल इतना कहा, ''प्रशांत की कोठी से वन्य जीवों का करीब सवा क्विंटल मांस मिला है, जो छोटे पैकेट्स में था. संभवतः इसकी आपूर्ति ऊंचे रसूखदार लोगों और होटलों में की जाती थी.''
बहरहाल, इस पर तो जांच के बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जा सकेगा, लेकिन देश में फर्जी तरीके से विदेशी घातक हथियारों की आपूर्ति और फिर उनकी खपत ने फिलहाल खुफिया एजेंसियों के होश उड़ा दिए हैं. सवाल वही है कि यह गोरखधंधा आखिर संचालित कैसे होता है? नायक से अचानक खलनायक बना प्रशांत बिश्नोई राजनीति, फिल्म और क्रिकेट की दुनिया में भी घुसपैठ रखता है. उसकी फेसबुक प्रोफाइल बताती है कि वह 'पेज-थ्री लाइफ' को जीता है. उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, फिल्म अभिनेता अर्जुन रामपाल और क्रिकेटर हरभजन सिंह के साथ उसने बेहद आत्मीयता के साथ खिंचवाए गए फोटो अपलोड कर रखे हैं.
बहरहाल, पकड़े गए हथियार विदेशों से कैसे मंगाए गए और कितने मंगाए गए, कितने हथियार और किस-किसको बेचे गए? इन सवालों के जवाब प्रशांत की गिरफ्तारी के बाद ही मिल पाएंगे. साथ ही उसके गिरोह में कौन-कौन लोग शामिल हैं और इनमें कितने रसूखदार लोग हैं? इसका खुलासा भी तभी होगा, जब वह पकड़ में आ जाएगा, लेकिन जो कुछ सामने है, वह प्रशांत के 'जंगलराज' की बानगी भर है. रसूखदार लोगों से उसके संबंधों की खुलती परतें इस आशंका को बढ़ावा दे रही हैं कि कहीं वह हमेशा के लिए 'गुम' न हो जाए. उसकी तलाश में डीआरआइ ने कई प्रदेशों में सर्च नोटिस जारी किया है.
प्रशांत के पिता देवेंद्र बिश्नोई 1971 के भारत-पाक युद्ध और 1984 के ऑपरेशन ब्लू स्टार में अपना पराक्रम दिखा चुके हैं. भाई जितेंद्र सेना में ब्रिगेडियर हैं और पिछले महीने तक मेरठ छावनी में ही तैनात थे. कार्रवाई के दौरान कोठी में रिटायर्ड कर्नल देवेंद्र बिश्नोई मौजूद थे और उन्होंने कार्रवाई का शुरुआत में कड़ा विरोध किया. बाद में उन्होंने कहा, ''मैं यहां कभी-कभार ही आता हूं और मुझे नहीं पता कि मेरा बेटा यहां क्या कर रहा है. यदि वह दोषी है तो उसे फांसी पर चढ़ा दिया जाए.'' हालांकि कार्रवाई के अगले दिन डीआरआइ ने देवेंद्र और प्रशांत को पूछताछ के लिए उपस्थित होने का नोटिस दिया तो देवेंद्र मेरठ के एक निजी अस्पताल में भर्ती हो गए.