Advertisement

नीतीश के करीबी अनंत सिंह पर 10 करोड़ रंगदारी मांगने का आरोप

जेडीयू के बाहुबली विधायक और बिहार के पूर्व सीएम नीतीश कुमार के करीबी कहे जाने वाले अनंत सिंह फिर सुर्खियों में हैं.

aajtak.in
  • पटना,
  • 04 सितंबर 2014,
  • अपडेटेड 10:22 AM IST

जेडीयू के बाहुबली विधायक और बिहार के पूर्व सीएम नीतीश कुमार के करीबी कहे जाने वाले अनंत सिंह फिर सुर्खियों में हैं. इस बार अनंत सिंह पर लगा है 10 करोड़ रंगदारी मांगने का आरोप. एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के डायरेक्टर राजू सिंह के भाई राघवेंद्र ने पटना के श्री कृष्णा पुरी थाने में उनके खिलाफ केस दर्ज कराया है.

राघवेंद्र ने सबूत के तौर पर ये सीसीटीवी फुटेज पेश किया है जिसमें अनंत सिंह उनके घर पर दिख रहे हैँ. हालांकि, अनंत सिंह का कहना है कि आरोप लगाने वाले लोग उनका 8 करोड़ रुपया दबा कर बैठ गए हैं, वही मांगने वो उनके फ्लैट गए थे.

Advertisement

घोड़े की सवारी और सरकार फ्लैट में अजगर पालने को लेकर सुर्खियां बनने वाले अनंत सिंह अपने इलाके में छोटे सरकार के नाम से मशहूर हैं. पहले भी कई आपराधिक मामले उन पर दर्ज हो चुके हैँ. ऐसे में ये बात अजीब लग सकता है कि कोई शख्स उनका पैसा दबाने की हिम्मत करे. बहरहाल, मामले की सच्चाई जांच के बाद ही बाहर आएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement