Advertisement

फैबइंडिया के चेजिंग रूम में MMS बना रहा था कर्मचारी, गिरफ्तार

गोवा के फैबइंडिया स्टोर में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के चेंजिंग रूम में कैमरा पकड़े जाने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि अब महाराष्ट्र में कोल्हापुर के फैबइंडिया स्टोर में भी इसी तरह का मामला सामने आया है.

गोवा के फैबइंडिया स्टोर का वो कैमरा, जिसे स्मृति ईरानी ने पकड़ा था गोवा के फैबइंडिया स्टोर का वो कैमरा, जिसे स्मृति ईरानी ने पकड़ा था
aajtak.in
  • कोल्हापुर,
  • 05 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 11:06 PM IST

गोवा के फैबइंडिया स्टोर में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के चेंजिंग रूम में कैमरा पकड़े जाने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि अब महाराष्ट्र में कोल्हापुर के फैबइंडिया स्टोर में भी इसी तरह का मामला सामने आया है.

कोल्हापुर के फैबइंडिया स्टोर के एक कर्मचारी को एक महिला ग्राहक की चुपके से फिल्म बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. फैब इंडिया के बचाव में उतरे गोवा के CM!

Advertisement

फैबइंडिया के अधिकारियों ने इस पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. घटना 31 मार्च को ताराबाई पार्क इलाके में स्थित फैबइंडिया स्टोर की है, जहां स्टोर के ही एक कर्मचारी प्रकाश ए. इशपुर्ले को एक महिला ग्राहक की चुपके से फिल्म बनाते पकड़ लिया गया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना के अगले दिन महिला ने पुलिस में इशपुर्ले के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि वह जब चेंजिंग रूम में कुछ कपड़े पहनकर देख रही थीं, तभी इशपुर्ले ने अपने मोबाइल फोन की वीडियो रिकॉर्डिंग ऑन कर उसे चेंजिंग रूम के दरवाजे और फर्श के बीच के गैप में रख दिया. महिला ने शोर मचाया तो इशपुर्ले ने झट से अपना फोन उठा लिया और एक कोने में भागकर रिकॉर्ड हो चुकी फिल्म को डिलीट करने की कोशिश करने लगा. पुलिस ने स्टोर की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इशपुर्ले को गिरफ्तार किया, जिसमें इशपुर्ले फिल्म बनाने की कोशिश करता दिख रहा था.

Advertisement

-इनपुट IANS से

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement