Advertisement

झूठी खबर फेसबुक पर नंबर-1 ट्रेंड करती रही, ट्रेंडिंग टॉपिक्स एक बार फिर विवादों में

फेसबुक का ट्रेंडिंग टॉपिक इस बार झूठी खबर  ट्रेंड कराने को लेकर विवादों में है. इससे पहले इसपर पूर्वाग्रह के इल्जाम लगाए गए थे जिसके बाद कंपनी ने इसे मशीन बेस्ड कर दिया था.

फेसबुक पर ट्रेंड करती रही ये झूठी खबर फेसबुक पर ट्रेंड करती रही ये झूठी खबर
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 30 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 12:28 PM IST

फेसबुक का एक खास फीचर ट्रेडिंग टॉपिक्स पिछले कुछ महीनों से विवादों में है. कंपनी इल्जाम लगा कि इसके ट्रेंडिंग टॉपिक्स पूर्वाग्रह वाले होते हैं. कंपनी पर यह भी आरोप लगे हैं कि पैसे देकर कई टॉपिक ट्रेंड कराए जा रहे हैं. अब इस ट्रेंडिंग टॉपिक पर नए तरह का आरोप लग रहा है.

अमेरिकी न्यूज चैनल फॉक्स न्यूज की एक एंकर हैं मेगिन केली. इंटरनेट पर एक स्टोरी वायरल होनी शुरू हुई. उस स्टोरी के मुताबिक उन्हें न्यूज चैनल ने इसलिए निकाल दिया, क्योंकि उन्होंने डेमोक्रैटिक कैंडिडेट हिलेरी क्लिंटन का सपोर्ट किया था. इसके बाद दूसरी पार्टी के लोगों ने इंटरनेट पर उनकी आलोचना करनी शुरू कर दी.

Advertisement

स्टोरी वायरल होने पर इसे फेसबुक के ट्रेंडिंग टॉपिक्स प्रमुखता से दिखाई गई . गौरतलब है कि फेसबुक के मेन पेज पर बने इस ट्रेंडिग टॉपिक्स को हर महीने 1.7 बिलियन लोग देखते हैं.

चौंकाने वाली बात यह है कि न तो उस न्यूज ऐंकर ने हिलेरी क्लिंटन का सपोर्ट किया था और न ही उन्हें न्यूज चैनल से निकाला गया है. यानी फेसबुक  ट्रेंडिंग टॉपिक्स में ट्रेंड करने वाली स्टोरी झूठी साबित हुई.

फॉक्स न्यूज ने इस घटना को एक गलती बताई और फेसबुक से इस मुद्दे पर बात की है और इसे वाहियात बताया है.

इससे पहले जब फेसबुक पर पूर्वाग्रह ट्रेंडिग टॉपिक का आरोप लगा था तो कंपनी ने इसे लगभग पूरी तरह से कंप्यूटर आधारित कर दिया था. इस विभाग से 26 कर्मचारियों को हटा दिया गया था जिसमें 19 न्यूज क्यूरेटर और 7 कॉपी एडिटर थे. हालांकि कंपनी के मुताबिक कुछ कर्मचारी अभी भी इस विभाग में है जो टॉपिक की गुणवत्ता को देखते हैं.

Advertisement

बताया जा रहा है कि फेसबुक ट्रेंडिग टॉपिक विभाग के लोगों ने इस स्टोरी को इस वजह से जगह दी क्योंकि इसके बारे में ज्यादा लिखा जा रहा था. सवाल यह है कि क्या मशीन के जरिए खबरों की गुणवत्ता की जांच की की जा सकती है. क्योंकि कंपनी का दावा है कि पूर्वाग्रह खत्म करने के लिए कंपनी ने ट्रेंडिग टॉपिक्स को मशीन के भरोसे छोड़ रखा है.


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement