Advertisement

फेसबुक पर कंटेंट बैन करने के मामले में भारत दूसरे स्थान पर

सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने भारत में पिछले साल जुलाई से लेकर दिसंबर तक 5,832 पोस्ट्स सरकार के कहने पर ब्लॉक किए.

Symbolic Image Symbolic Image
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 मार्च 2015,
  • अपडेटेड 12:33 PM IST

सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने भारत में पिछले साल जुलाई से लेकर दिसंबर तक 5,832 पोस्ट्स सरकार के कहने पर ब्लॉक किए. फेसबुक ने सोमवार को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सरकारों की ओर से किए गए ऐसे अनुरोधों की सूची जारी की. ब्लॉक किए गए कंटेंट में कई ऐसी चीजें थीं, जिनसे माहौल खराब होने की आशंका थी.
 
रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में कंटेंट प्रतिबंधित भारतीय कानून और भारत के सूचना और प्रसारण मंत्रालय के कहने पर किया गया है. अमेरिका के बाद भारत ने ही सबसे ज्यादा कंटेंट प्रतिबंधित करने का अनुरोध फेसबुक पर भेजा है. फेसबुक ने हालांकि यह नहीं बताया कि किस किस्म के कंटेंट को प्रतिबंधित करने का अनुरोध किया गया था लेकिन बीजेपी के आईटी सेल से जुड़े एक शख्स ने कहा, 'अधिकांश मामले राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े थे.'

Advertisement

गौरतलब है कि भारत इससे पहले भी सबसे ज्यादा कंटेंट प्रतिबंधित कराने वाले देशों में दूसरे नंबर पर ही था. बीजेपी के आईटी सेल के संयोजक अरविंद गुप्ता इस मामले को अलग तरीके से देखते हैं. उनका कहना है, 'भारत फेसबुक उपभोक्ताओं के लिहाज से दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा बाजार है. ऐसे में इस आंकड़े को सही संदर्भ में देखना होगा.'

फेसबुक के फाउंडर मार्क जकरबर्ग ने कहा, हमें सरकारों की बात माननी ही होती है वरना हमारी सर्विस ही उन देशों में बंद हो सकती है. इसका नतीजा यह होगा कि हमारे यूजर की आवाज खत्म हो जाएगी. फेसबुक ने बताया है कि स्थानीय कानूनों के कारण कंटेंट प्रतिबंधित करने की मांग में पिछले साल 11 फीसदी का इजाफा हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement