Advertisement

Facebook ने बनाया अपना सुप्रीम कोर्ट, विवादित पोस्ट पर लेगा आखिरी फैसला

Facebook ने अपना 'सुप्रीम कोर्ट' तैयार किया है जिसके मेंबर्स फेसबुक पर विवादित पोस्ट पर आखिरी फैसला करेंगे. इस बोर्ड में डेनमार्क के पूर्व पीएम सहित, जज, जर्नलिस्ट और डिजिटल राइट ऐक्टिविस्ट्स शामिल हैं.

Representational Image Representational Image
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 मई 2020,
  • अपडेटेड 4:33 PM IST

सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक ने एक इंडिपेंडेट बोर्ड का ऐलान किया है जो ये तय करेगा कि किस तरह के कॉन्ट्रोवर्सियल कॉन्टेंट फेसबुक से हटाए जाएं. ये बोर्ड कॉन्टेंट मॉडरेशन पर काम करेगी.

इस बोर्ड में डेनमार्क के पूर्व प्रधानमंत्री भी शामिल हैं. इनके अलावा फेसबुक द्वारा बनाए गए इस कथित इंडिपेंडेट बोर्ड में एक नॉबेल प्राइज विनर और कई लॉ एक्सपर्ट्स भी रहेंगे.

Advertisement

शुरुआत में कंपनी ने इस बोर्ड इस बोर्ड में 16 मेंबर्स रखेगी, जिसे बाद में बढ़ाकर 40 तक किया जा सकता है. फेसबुक का ये बोर्ड ये तय केगा कि किस तरह के पोस्ट को फेसबुक से हटाया जाना चाहिए और इसके लिए वो फेसबुक के सीईओ की बात मानने के लिए बाध्य नहीं होगा.

फेसबुक द्वारा बनाए गए इस इंडिपेंडेट बोर्ड को फेसबुक का सुप्रीम कोर्ट भी कहा जा रहा है. रिपोर्ट के मुकाबिक फेसबुक के इस 'सुप्रीम कोर्ट' में कंपनी के मुखिया मार्क जकरबर्ग भी ये फैसला बदल नहीं सकेंगे कि कौन सा पोस्ट फेसबुक या इंस्टाग्राम से हाटाया जाना चाहिए.

गौरतलब है कि फेसबुक कॉन्टेंट मॉडरेशन को लेकर लंबे समय से सवालों के घेरे में रहा है. इसी वजह से कंपनी ने फेसबुक से ट्रेंडिंग सेक्शन तक हटा दिया था, क्योंकि कंपनी पर आरोप थे कि ट्रेंडिंग को कंपनी अपने फायदे के लिए मैनिपुलेट करती है.

Advertisement

फेसबुक ने कहा है कि इस बोर्ड में शामिल किए गए मेंबर्स 27 देशों में रह चुके हैं और वो 29 भाषाओं की समझ है. इस बोर्ड के चार को-चेयर हैं जो अमेरिका के ही हैं. इसके अलावा एक चौथाई मेंबर्स भी अमेरिका के ही हैं. आपको पता ही होगा फेसबुक एक अमेरिकी कंपनी है.

फेसबुक ने अपने एक ब्लॉगपोस्ट में कहा है कि ये बोर्ड कॉन्टेंट मॉडरेशन के एक नए मॉडल को रिप्रेजेंट करेगा. फेसबुक के इस बोर्ड में जर्नलिस्ट, जज, डिजिटल राइट ऐक्टिविस्ट और सरकार के पूर्व एडवाइजर को रखा गया है जो अलग-अलग देशों से हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement