Advertisement

नहीं चाहते 'एक्स' की पोस्ट देखना तो काम आएगा FB का नया फीचर

फेसबुक एक ऐसे टूल की टेस्टिंग कर रहा है जो ब्रेकअप के बाद एक्स से दूरी बनाने में काफी मदद करेगा. इस ब्रेकअप टूल को कंपनी ने इस तरह डिजाइन किया है कि आप दोनों डिजिटल दूरी बनाए रखें जिससे एक दूसरे की पोस्ट आपको तकलीफ ना दें.

फेसबुक का 'Take a break' फीचर फेसबुक का 'Take a break' फीचर
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 20 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 12:04 PM IST

फेसबुक एक ऐसे टूल की टेस्टिंग कर रहा है जो ब्रेकअप के बाद एक्स से दूरी बनाने में काफी मदद करेगा. इस ब्रेकअप टूल को कंपनी ने इस तरह डिजाइन किया है कि आप दोनों डिजिटल दूरी बनाए रखें जिससे एक दूसरे की पोस्ट आपको तकलीफ ना दें.



फेसबुक ने अपने ब्लॉग में लिखा है कि फेसबुक लोगों के रिलेशनशिप में काफी अहम रोल अदा करता है. पर लोग कभी कभी यह सवाल भी उठाते हैं कि रिलेशनशिप खत्म होने के बाद के लिए फेसबुक पर कुछ नहीं है, जिसके लिए हम इस फीचर की टेस्टिंग कर रहे हैं जो यूजर्स के पुराने पार्टनर्स से ऑनलाइन दूरी बनाने में मदद करेगा.

कंपनी के मुताबिक फेसबुक इस यूजर्स को रिलेशनशिप स्टेटस बदलते वक्त लोगों को नया फीचर ट्राई करने का ऑप्शन देगा. इस फीचर को यूज करने के बाद पुराने पार्टनर्स के पोस्ट कम दिखने शुरू हो जाएंगी.

इस फीचर में अपने पुराने पार्टनर्स के फोटो, वीडियो और स्टेटस अपडेट कम दिखने का भी ऑप्शन मिलेगा.


फिलहाल यह फीचर
अमेरिकी यूजर्स को मिलेगा और अच्छे फीडबैक के बाद इसे दूसरे देशों के लिए भी शुरू किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement