Advertisement

दो साल की बच्ची की तस्वीर को पोर्न बता फेसबुक ने मां पर लगाया बैन!

अगर आप भी फेसबुक पर बच्चों की तस्वीर शेयर करते हैं तो ये खबर आप के लिए है. नार्थ कैरोलिना में एक महिला जिल वाइट को 24 घंटे के लिए फेसबुक से बैन कर दिया गया.

aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 07 जुलाई 2014,
  • अपडेटेड 8:59 PM IST

अगर आप भी फेसबुक पर बच्चों की तस्वीर शेयर करते हैं तो ये खबर आप के लिए है. नार्थ कैरोलिना में एक महिला जिल वाइट को 24 घंटे के लिए फेसबुक से बैन कर दिया गया.

जिल वाइट ने अपनी 2 वर्षीय बेटी की बीच में खिंचवाई तस्वीर को फेसबुक पर अपलोड कर दिया. फेसबुक ने इस तस्वीर को 'चाइल्ड पोर्नोग्राफिक' करार देते हुए जिल से इसे हटाने के लिए कहा. जिल के तस्वीर नहीं हटाने पर फेसबुक ने उन्हें एक दिन के लिए बैन कर दिया.

Advertisement

जिल ने कहा कि फेसबुक की गाइडलाइन्स शरारतपूर्ण और भ्रामक है. इस तरह के व्यवहार से मैं काफी अपमानित महसूस कर रही हूं. फेसबुक के नियमों के तहत भी यह तस्वीर कहीं से भी पोर्नोग्राफिक नहीं है.

इस तस्वीर में जिल ने दरअसल 1950 में आए विज्ञापन 'कॉपरटोन गर्ल' को रिक्रिएट करने की कोशिश की थी. इस विज्ञापन में एक छोटी बच्ची के स्विमिंग कॉस्ट्यूम को एक छोटा सा कुत्ता खींचने की कोशिश करता है. अपनी बेटी को कॉपर्शन गर्ल की तरह तैयार करके खींची गई तस्वीर को जिल ने 'कॉपरटोन' के फेसबुक पेज पर पोस्ट किया.

मगर इस पेज से किसी ने फोटो को अभद्र करार देते हुए रिपोर्ट कर दिया क्योंकि तस्वीर में छोटी सी बच्ची की खुली पीठ दिख रही थी. फेसबुक ने इसके बाद जिल को कथित तौर पर इस पोर्न तस्वीर हटाने का नोटिस भेजा, जिसे उन्होनें नजरअंदाज कर दिया. जिसके बाद फेसबुक नें उन्हें 24 घंटे के लिए बैन कर दिया. इस पूरे मामले पर फेसबुक के प्रवक्ता ने कहा कि इतने ज्यादा यूजर्स की संख्या में हमें कुछ सर्वमान्य नियम तय करने पड़ते हैं. यह लोगों की सहायता और सुरक्षा के लिए ही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement