Advertisement

फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग और सीएफओ के खिलाफ जांच शुरू

पूर्व वकील चैन यून ने फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्क, सीएफओ शेरिल सैंडबर्क और फेसबुक के यूरोपियन हेड मार्टिन ऑट, गारेथ लैंब और रिचर्ड ऐलन के खिलाफ शिकायत दर्ज की है.

मार्क जकरबर्ग (फाइल फोटो) मार्क जकरबर्ग (फाइल फोटो)
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 07 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 3:26 PM IST

सोशल नेटवर्क दिग्गज फेसबुक के को फाउंडर और सीईओ मार्क जकरबर्ग और कंपनी के कुछ आला अधिकारियों के खिलाफ जर्मनी में जांच शुरू हुई है.

जर्मनी के प्रोसिक्यूटर के ने हेट स्पीच की शिकायत मिलने के बाद मार्क जकरबर्ग सहित कंपनी के टॉप अफिसर की शुरुआती जांच शुरू कर दी है.

सीएनएन मनी की रिपोर्ट के म्यूनिक के एक अभियोक्ता ने कहा है कि पूर्व वकील चैन जो जून ने दावा किया है कि फेसबुक ने नफरत और वॉयलेंस से भरे एक पोस्ट को हटाने में फेल रहा है जो कानून का उलंघन है. उन्होंने ऐसे सैकड़ों उदाहरण दिए हैं जिनमें माइग्रेंट्स को टार्गेट करके बनाए गए हैं जिसके जरिए नफरत और वायलेंस फैलाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा ऐसे पोस्ट को फेसबुक हटाने में पूरी तरह से नकामयाब दिख रहा है और इसके लिए वो गंभीर भी नहीं है.

Advertisement

पूर्व वकील चैन यून ने फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्क, सीएफओ शेरिल सैंडबर्क और फेसबुक के यूरोपियन हेड मार्टिन ऑट, गारेथ लैंब और रिचर्ड ऐलन के खिलाफ शिकायत दर्ज की है.

फेसबुक ने इस इल्जाम को आधारहीन बताया है. कंपनी ने अपने एक बयान में कहा है, 'फेसबुक और इसके कर्मचारियों ने किसी जर्मन कानून का उलंघन नहीं किया है और हम हेट स्पीच से लड़ने के लिए अपने पार्टनर्स के साथ नजदीकी से काम कर रहे हैं'

हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब पूर्व वकील जून ने फेसबुक के खिलायफ शिकायत की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इससे पहले भी उन्होंने शिकायत की थी जिसे हैंबर्ग के प्रोसिक्यूटर ने खारिज कर दिया था. लेकिन इस बार उनका मानना है कि अब उनके बास बेहतर मौका है.

इस बार म्यूनिक के प्रोसिक्यूटर्स ने कहा है कि इस मामले की जांच करेंगे. सीएनएन मनी की एक रिपोर्ट के मुताबिक जर्मनी की जस्टिस मिनिस्टर हीको मासे ने पिछले महीने कहा था कि फेसबुक अगर हेट स्पीच वाले कंटेंट हटाने में फेल होता है तो इसे अपराध के लिए उत्तरदायी माना जाएगा.

Advertisement

यानी इस बार पूर्व वकील जून की मेहनत रंग ला सकती है. देखान होगा जांच में क्या निकल के आता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement