Advertisement

जकरबर्ग ने डाली बिना JK के भारत की तस्वीर, विवाद बढ़ने पर हटाया पोस्ट

चौतरफा विवाद झेलने के बाद आखिरकार फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने भारत के गलत नक्शे वाली अपनी पोस्ट हटा ली है. जुकरबर्ग ने अपने इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज पर एक इंफोग्राफिक पोस्ट किया था, जिसमें भारत के नक्शे से कश्मीर गायब दिखा. जिसके बाद विवाद बढ़ता देख जुकरबर्ग ने भी अपने विवादित पोस्ट को दोनों जगहों से हटा दिया.

जकरबर्ग ने फेसबुक पर डाला था भारत का गलत नक्शा जकरबर्ग ने फेसबुक पर डाला था भारत का गलत नक्शा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 मई 2015,
  • अपडेटेड 11:23 PM IST

चौतरफा विवाद झेलने के बाद आखिरकार फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने भारत के गलत नक्शे वाली अपनी पोस्ट हटा ली है. जुकरबर्ग ने अपने इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज पर एक इंफोग्राफिक पोस्ट किया था, जिसमें भारत के नक्शे से कश्मीर गायब दिखा. जिसके बाद विवाद बढ़ता देख जुकरबर्ग ने भी अपने विवादित पोस्ट को दोनों जगहों से हटा दिया.

जकरबर्ग ने 13 मई की रात को अफ्रीका के मलावी में Internet.org की लॉन्च के तहत यह इंफोग्राफिक पोस्ट किया था. इसमें उन देशों को दिखाया गया, जहां फेसबुक ने इसकी शुरुआत की है. इस पोस्ट के साथ जकरबर्ग ने लिखा था, 'इस लॉन्च के साथ अब Internet.org दुनियाभर में एक अरब से अधिक लोगों के लिए उपलब्ध है.'

Advertisement

गौरतलब है कि भारत का विवादित नक्शा दिखाने के बाद से जकरबर्ग सोशल मीडिया के निशाने पर आ गए हैं. जकरबर्ग के पोस्ट किए गए नक्शे पर कई भारतीयों ने नाखुशी जाहिर की, जो जम्मू एवं कश्मीर को भारत का अभिन्न हिस्सा मानते हैं. कुछ भारतीय तो इतना गुस्सा हुए कि तत्काल नक्शा न हटाए जाने की स्थिति में फेसबुक पर प्रतिबंध लगाने तक की मांग कर डाली.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement