Advertisement

इन सवालों पर निशब्द हो गए जकरबर्ग, 15 बार बोले- टीम देगी जवाब

जब सेनेटर ने पूछा की क्या फेसबुक से कनेक्ट किए गए डिवाइस ऑफ होने के बाद भी डिवाइस ट्रैक करता है. इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इस सवाल का जवाब अभी हमारे पास नहीं है और बाद में इसका जवाब दिया जा सकता है.

टेस्टिमोनी के दौरान कई बार निशब्द हुए मार्क टेस्टिमोनी के दौरान कई बार निशब्द हुए मार्क
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 11 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 5:48 PM IST

फेसबुक के संस्थापक और सीईओ मार्क जकरबर्ग बुधवार को अमेरिकी सीनेट ज्यूडिशयरी कमेटी के सामने पेश हुए. पांच घंटे तक उनपर तीखे सवालों की बौछार होती रही और इस दौरान 5 मिनट के दो ब्रेक हुए. कैंब्रिज एनालिटिका डेटा स्कैंडल के मामले पर वो सवालों के जवाब दे रहे थे.

आपको बता दें कि मार्क जकरबर्ग ने कई सवालों का जवाब टाल गए, गोलमोल जवाब दिया या फिर ये कहा कि इस बारे में उनकी टीम सवाल पूछने वाले सेनेटर के साथ फॉलो अप कर लेगी. C-SPAN की ट्रांस्क्रिप्ट के मुताबिक मार्क जकरबर्ग ने टेस्टिमोनी के दौरान लगभग 15 बार कहा, ‘हमारी टीम आपके साथ फॉलो अप करेगी’

Advertisement

क्लिक करें और पढ़ें मार्क जकरबर्ग पर कैसे हुए तीखे सवालों के बौछार और क्या थे उनके जवाब

जब सेनेटर ने पूछा कि क्या फेसबुक से कनेक्ट किए गए डिवाइस ऑफ होने के बाद भी डिवाइस ट्रैक करता है. इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इस सवाल का जवाब अभी हमारे पास नहीं है और बाद में इसका जवाब दिया जा सकता है.

एक सेनेटर ने फेसबुक पर रंगभेद और भेदभाव का भी आरोप लगाया और कहा कि इस भेदभाव को लेकर इस देश का इतिहास खराब रहा है. फेसबुक भेदभाव को बढ़ावा देने का काम कर रहा है. फेसबुक पर लोगों में भेदभाव करने वाले विज्ञापन हैं और इस पर काबू नहीं पा रहा है.

इस सवाल पर मार्क जकरबर्ग ने कहा कि यह सवाल अहम है और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से इस पर काबू पाया जा सकता है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा है कि कंपनी सभी चीजों को एक-एक करके रिव्यू नहीं कर सकती है और ऐसा करना मुश्किल है.  

Advertisement

सेनेटर ने मार्क जकरबर्ग से पूछा, ‘हमने फेसबुक डिलीट कर दिया है, आप कहते हैं डेटा के मालिक हम यूजर्स ही हैं, तो क्या वो डेटा आप डिलीट कर देते हैं? अगर करते हैं तो इसमें कितना समय लगता है? उन डेटा का क्यो जो आपने विज्ञापन कंपनियों को दे रखे हैं?

इस सवाल का जवाब मार्क जकरबर्ग को देना काफी मुश्किल रहा. इसके जवाब में उन्होंने पहले तो कहा कि फेसबुक डिलीट होने के बाद आपका डेटा भी डिलीट हो जाता है, लेकिन उन्होंने इसका जवाब नहीं दिया कि इसमें कितना समय लगता है. इसके साथ ही विज्ञापन कंपनियों को डेटा देने के बाद पर भी उन्होंने गोल-मोल ही जवाब दिया है. आखिर में उन्होंने कहा कि इस जवाब के लिए मैं या मेरी टीम आपके साथ फॉलो अप करेगी.

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बारे में उन्होंने कई सवालों के जवाब में बताया कि वो इस तकनीक के जरिए फेसबुक पर हेट स्पीच जैसी चीजों पर काबू पा रहे हैं. लेकिन जब उनसे पूछा गया कि असल में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को कैसे कंपनी के लिए यूटिलाइज कर रहे हैं तो उन्होंने कहा कि मैं यह सुनिश्चित कर सकता हूं की मेरी टीम इस जानकारी को लेकर आपके साथ फॉलो अप करेगी.

Advertisement

कुल मिलाकर कठिन सवालों को उन्होंने फॉलो अप करने की बात कह कर टाल दिया. अब देखना दिलचस्प होगा कि उनकी टीम किस तरह की जानकारियों के साथ फॉलो अप करती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement