Advertisement

पिता बने फेसबुक के CEO जकरबर्ग, बेटी के लिए दान करेंगे 99 फीसदी शेयर

फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने बेटी के जन्म पर कहा कि वह बच्चों के लिए इस दुनिया को और बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

ब्रजेश मिश्र
  • सैन फ्रांसिस्को,
  • 02 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 7:22 PM IST

फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग एक बेटी के पिता बन गए हैं. जकरबर्ग ने फेसबुक पर इस बात की जानकारी देते हुए कहा, 'इस संसार में अपनी बेटी मैक्स का स्वागत करते हुए मैं और प्रिसिला बहुत खुश हैं.'

जकरबर्ग ने बताया कि बेटी के जन्म पर उन्होंने उसके लिए एक चिट्ठी लिखी है जिसमें उस दुनिया का जिक्र है जिसमें वह पलेगी और बढ़ेगी. यह एक ऐसी दुनिया है जहां लोग एक दूसरे की क्षमताओं की कद्र करके और बराबरी को प्रोत्साहित इसे और बेहतर बना सकते हैं. लोग खुद सीखें और दूसरों को भी बताएं, लोगों से जुड़ें, गरीबी मिटे और सभी को समान अधिकार मिलें.

Advertisement

बच्चों के लिए देंगे फेसबुक के 99 फीसदी शेयर
फेसबुक के फाउंडर जकरबर्ग ने कहा कि हम बच्चों के लिए इस दुनिया को और बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने कहा, 'आने वाली पीढ़ी को एक बेहतर वातावरण देने और विश्व में सुधार के लिए हम फेसबुक के 99 फीसदी शेयर देंगे.' जकरबर्ग ने फेसबुक पर मौजूद सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया.

उन्होंने लिखा- 'प्रिसिला जब प्रेगनेंट थी, उस समय आप सभी के प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद. आपने हमें यह उम्मीद दी है कि साथ मिलकर हम मैक्स और अन्य बच्चों के लिए बेहतर भविष्य बना सकते हैं.'

ये है बेटी को लिखी चिट्ठी का अंश
बेटी को लिखे पत्र में उन्होंने कहा- 'तुम्हारी मां और मेरे पास खुशी बयां करने के लिए शब्द नहीं है, जो उम्मीदें तुमने हमारे भविष्य के लिए जगाई हैं. तुम्हारी जिंदगी तमाम वादों से भरी है और हम उम्मीद करते हैं कि तुम स्वस्थ रहो और इस दुनिया को देखो. तुमने हमे इस दुनिया में रहने की एक वजह दी है. हर मां-बाप की तरह हम भी चाहते हैं कि तुम एक बेहतर दुनिया में बड़ी हो, जो हमसे बेहतर हो.'

Advertisement

Priscilla and I are so happy to welcome our daughter Max into this world!For her birth, we wrote a letter to her about...

Posted by Mark Zuckerberg on Tuesday, December 1, 2015

दो महीने की छुट्टी लेंगे जकरबर्ग
जकरबर्ग ने अपने जीवन में परिवार के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि वह अपने पहले बच्चे के जन्म पर दो महीने की छुट्टी लेने की योजना बनाई है. जकरबर्ग ने इस फैसले को बेहद व्यक्तिगत करार देते हुए एक ऑनलाइन पोस्ट में कहा कि कामकाजी माता-पिता का अपने नवजात शिशु के लिए वक्त निकालना बच्चे और परिवार के लिए अच्छा होता है. इसे अमेरिका के सबसे व्यस्त कार्यकारी के पारिवारिक जीवन पर दृढ़ बयान के तौर पर देखा जा रहा है.

विश्व के सबसे बड़े ऑनलाइन सोशल नेटवर्क के संस्थापक जकरबर्ग ने अपने पोस्ट में कहा था कि प्रिसिला (पत्नी प्रिसिला चान) और मैं अपनी बेटी के जन्म की तैयारी कर रहे हैं, हम अपने जीवन के अगले चरण की शुरुआत के प्रति उत्साहित हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement