Advertisement

FB को-फाउंडर ने कहा फेसबुक के 'टुकड़े' होने चाहिए, जकरबर्ग के पास ज्यादा पावर

Chris Hughes फेसबुक के को-फाउंडर रह चुके हैं और हारवर्ड में इनके साथ ही मिल कर मार्क जकरबर्ग ने फेसबुक बनाया. अब इन्होंने फेसबुक के बारे में कुछ कहा है.

Representational Image Representational Image
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 10 मई 2019,
  • अपडेटेड 1:06 PM IST

फेसबुक के को-फाउंडर क्रिस ह्यूस ने कहा है न्यू यॉर्क टाइम्स में एक एडिटोरियल लिखा है. इन्होंने इस आर्टिकल में कहा है कि फेसबुक को रेग्यूलेशन की जरूरत है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि फेसबुक को टूटना चाहिए. टूटने से उनका मतलब ये है कि फेसबुक को अलग अलग कंपनियों में बंट जाना चाहिए. यानी वॉट्सऐप को अलग कंपनी बना दें, इंस्टा को अलग और मैसेंजर को अलग कर देना चाहिए.

Advertisement

गौरतलब है क्रिस ह्यूस के साथ मिल कर 15 साल पहले मार्क जकरबर्ग ने फेसबुक बनाया था. तब जकरबर्ग और क्रिस दोनों ही हार्वर्ड में पढ़ाई करते थे. हालांकि 2007 में क्रिस ने फेसबुक छोड़ दिया और वो ओबामा कैंपेन के साथ जुड़ गए.

ऐसा नहीं है कि क्रिस ने मार्क जकरबर्ग की आलोचना की है. हालांकि उन्होंने जकरबर्ग को अच्छा बताते हुए भी कहा है कि उनके हाथ में ज्यादा ताकत आ गई है जो ठीक नहीं है. न्यू यॉर्क टाइम्स में लिखे इस आर्टिकल में उन्होंने मार्क जकरबर्ग के बारे में अच्छी बातें भी की हैं. उन्होंने कहा है कि जकरबर्ग अच्छे और दयालू इंसान हैं, लेकिन एक इंडिविजुअल के हाथ में काफी ज्यादा पावर आ गई है. 

क्रिस ह्यूस ने कहा है, ‘एक दशक के बाद अब फेसबुक आधे ट्रिलियन डॉलर वैल्यू वाली कंपनी बन गई है. इतना ही नहीं इसका कमांड अब दुनिया के टोटल सोशल नेटवर्किंग रेवेन्यू का 80% है. यह पावरफुल मोनॉपली (एकाधिकारवाद) है जिसकी वजह से इस कैटिगरी में इसके राइवल मिटते जा रहे हैं’

Advertisement

क्रिस ह्यूस ने लिखा है, ’15 साल हो गए, मैंने हारवर्ड में मैं फेसबुक बनाने में साझिदार था. एक दशक हो गए हैं मैने इस कंपनी में काम नहीं किया है, लेकिन मुझे भी एंगर और जिम्मेदारी का अहसास है’

कुल मिला कर न्यू यॉर्क टाइम्स में लिखे फेसबुक को-फाउंडर क्रिस ह्यूस के इस OpEd से ये बात निकल कर आती है वो चाहते हैं कि सरकार ही फेसबुक का कोई समाधान निकाले. उन्होंने इस तरफ भी इशारा किया है कि फेसबुक के पास अपने राइवल्स को खत्म करने के कई तरीके हैं. इनमें संभावित राइवल को खरीदना, उन्हें कॉपी करना और उन्हें ब्लॉक करना है.

उन्होंने ये भी कहा है कि फेसबुक द्वारा इंस्टाग्राम को अधिग्रहण करने के लिए जो फेडरल ट्रेड कमिशन ने अप्रूवल दिया है वो सरकार की सबसे बड़ी गलती है. उन्होंने कहा है कि सरकार फेसबुक को दो अलग अलग हिस्सों में बांटन के लिए दबाव डाले. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement