Advertisement

नेपाल पीड़ितों की मदद में जुटा Facebook

सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक ने आज होम पेज पर डोनेशन बटन दिया है, जो लॉग इन करते ही सबसे पहले दिखेगा. इससे यूजर नेपाल भूकंप पीड़ितों की मदद के लिए राशि भेज सकते हैं. इसके साथ ही फेसबुक ने 12 करोड़ 68 लाख 22 हजार 900 रुपये की मदद पेशकश भी कर दी है.

Symbolic Image Symbolic Image
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 7:16 PM IST

सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक ने आज होम पेज पर डोनेशन बटन दिया है, जो लॉग इन करते ही सबसे पहले दिखेगा. इससे यूजर नेपाल भूकंप पीड़ितों की मदद के लिए राशि भेज सकते हैं. इसके साथ ही फेसबुक ने 12 करोड़ 68 लाख 22 हजार 900 रुपये की मदद पेशकश भी कर दी है.

फेसबुक ने कहा, 'लोग नेपाल में भूकंप पीड़ितों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. इसके साथ ही भूकंप से प्रभावित भारत और बांग्लादेश की भी मदद की जा रही है.' फेसबुक ने कहा कि वह नेपाल में भूकंप प्रभावितों की मदद के लिए इंटरनेशन मेडिकल कोर्प्स के लिए दिए जाने वाले दान में अपनी तरफ से भी उतना ही हिस्सा डालेगी. इसके तहत अगर कोई व्यक्ति इस संगठन को 20 लाख डालर तक दान देता है तो फेबसुक भी उतनी ही राशि अपनी ओर से देगी.

Advertisement

फेसबुक ने एक बयान में कहा, 'इंटरनेशन मेडिकल कोर्प्स को आज दान करें और फेसबुक आपके दान की बराबरी करेगी. फेसबुक 20 लाख डालर तक के दान के बराबर दान करेगी.' कंपनी ने कहा है कि 100 प्रतिशत दान इंटरनेशनल मेडिकल कोर्प्स व नेपाल भूकंप प्रभावितों के लिए उनके काम को जाएगा.

इसके अलावा फेसबुक ने लापता व्यक्तियों का पता लगाने और उनकी सूचना देने के लिए ‘सेफ्टी चेक’ सुविधा शुरू की है. यह सुविधा यूजर्स को मित्रों और परिवार को यह सूचित करने में मदद करती है कि वे आपदा क्षेत्र के बीच में सुरक्षित हैं. फेसबुक इंजीनियरों ने इस सुविधा को 2011 में जापान में भूकंप और सुनामी के बाद विकसित किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement