Advertisement

आप माउस हिलाते हैं तो इसकी जानकारी भी जुटाता है फेसबुक

कैम्ब्रिज एनालिटिका डेटा लीक विवाद के बाद से फेबसुक लगातार सवालों के घेरे में है. अब फेसबुक ने माना है किया है कि- वो यूजर की निजी जानकारी, पसंद-नापसंद जानने के लिए उसके कम्प्यूटर की-बोर्ड और माउस के मूवमेंट तक पर नजर रखता है. यानी अगर आपके कम्प्यूटर पर फेसबुक लॉगइन है, तो माउस के हर क्लिक और की-बोर्ड के हर इस्तेमाल की खबर फेसबुक तक पहुंच रही है.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 14 जून 2018,
  • अपडेटेड 11:21 AM IST

कैम्ब्रिज एनालिटिका डेटा लीक विवाद के बाद से फेबसुक लगातार सवालों के घेरे में है. अब फेसबुक ने माना है किया है कि- वो यूजर की निजी जानकारी, पसंद-नापसंद जानने के लिए उसके कम्प्यूटर की-बोर्ड और माउस के मूवमेंट तक पर नजर रखता है. यानी अगर आपके कम्प्यूटर पर फेसबुक लॉगइन है, तो माउस के हर क्लिक और की-बोर्ड के हर इस्तेमाल की खबर फेसबुक तक पहुंच रही है.

Advertisement

इस जानकारी से फेसबुक ये पता लगाता है कि यूजर्स किस तरह के कंटेंट पर कितनी देर तक ठहरते हैं. इस जानकारी का ही उपयोग कर फेसबुक यूजर को विज्ञापन दिखाता है. डेटा लीक स्कैंडल के बाद फेसबुक ने अमेरिकी संसद के उच्च सदन यूएस सीनेट को अपने जवाब दिए. कंपनी ने 225 पेज के डॉक्यूमेंट में करीब 2 हजार सवालों के जवाब दे दिए हैं.  

कैम्ब्रिज एनालिटिका डेटा लीक के बाद से फेसबुक की प्राइवेसी पॉलिसी लगातार सवालों के घेरे में है. अमेरिकी सीनेट में फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग से सवाल-जवाब भी किए गए थे. बाकी बचे सवालों के जवाब देने के लिए जकरबर्ग को समय दिया गया था. ऐसे सवाल कुल 2 हजार थे. फेसबुक ने अभी इन्हीं सवालों का जवाब दिया है.

फेसबुक ऐसे रखता है यूजर्स पर नजर

Advertisement

डिवाइस इन्फॉर्मेशन: आप जिस कम्प्यूटर, मोबाइल या डिवाइस से फेसबुक लॉगइन करते हैं, उसकी जानकारी फेसबुक को रहती है. जैसे- डिवाइस में कितना स्टोरेज बचा है, कौन-कौन से फोटो हैं, किसके नंबर सेव हैं.

ऐप इन्फॉर्मेशन: फेसबुक को ये भी पता रहता है कि यूजर डिवाइस में कौन-कौन से ऐप मौजूद हैं. यूजर किस ऐप को कितना वक्त देता है.

डिवाइस कनेक्शन: फेसबुक को पता रहता है कि यूजर किस नेटवर्क का इस्तेमाल कर रहा है या कौन सा वाई-फाई चला रहा है. फेसबुक डिवाइस जीपीएस पर भी नजर रखता है, जिससे उसे यूजर की लोकेशन मिलती रहे.

बैटरी लेवल: यूजर की डिवाइस के बैटरी लेवल की भी फेसबुक निगरानी करता है. इससे वो पता लगाता है कि फेसबुक ऐप यूजर के डिवाइस की ज्यादा बैटरी तो नहीं ले रहा है. उस हिसाब से ऐप को अपडेट करता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement