Advertisement

PAK चुनाव से पहले हाफिज सईद को झटका, फेसबुक ने पार्टी के कई अकाउंट किए बंद

पाकिस्तान मे होने वाले आम चुनावों के पहले सोशल मीडिया साइट फेसबुक ने मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद को तगड़ा झटका देते हुए सईद की राजनीतिक पार्टी मिल्ली मुस्लिम लीग (एमएमएल) से जुड़े कई फेसबुक खातों और पेजेज़ को बंद कर दिया है.

हाफिज सईद, फाइल फोटो हाफिज सईद, फाइल फोटो
विवेक पाठक
  • लाहौर,
  • 15 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 5:55 PM IST

पाकिस्तान मे होने वाले आम चुनावों के पहले सोशल मीडिया साइट फेसबुक ने मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद को तगड़ा झटका देते हुए सईद की राजनीतिक पार्टी मिल्ली मुस्लिम लीग (एमएमएल) से जुड़े कई फेसबुक खातों और पेजेज़ को बंद कर दिया है.

इससे पहले फेसबुक के सीईओ मार्क जूकरबर्ग ने कहा था कि यह उनकी प्रथमिकता है कि सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट साकारात्मक बातचीत हो और पाकिस्तान, भारत, ब्राजील व मेक्सिको मे होने वाले आम चुनावों किसी तरह के हस्तक्षेप को रोका जा सके. पाकिस्तानी अखबार एक्सप्रेस ट्रिब्यून की खबर के मुताबिक हाल ही मे फेसबुक से जुड़े अधिकारियों ने 25 जुलाई को होने वाले चुनावों के मद्देनजर पाकिस्तान के चुनाव आयोग से मुलाकात कर विभिन्न राजनीतिक दलों से जुड़े फर्जी पेजेज़ की पहचान कर उन्हे हटाने मे सहयोग करने की पेशकश की थी.

Advertisement

बता दें कि पाकिस्तान चुनाव आयोग ने एमएमएल को राजनीतिक दल के रूप मान्यता नहीं दी है. वहीं अप्रैल 2018 मे अमेरिका ने एमएमएल को विदेशी आतंकवादी संगठन की सूची मे शामिल किया था. अमेरिका ने यह कदम एमएमएल की मुंबई हमलों मे शामिल लश्कर-ए-तैयबा से रिश्तों की वजह से  उठाया था.

गौरतलब है कि पाकिस्तान चुनाव आयोग से एमएमएल को मान्यता नहीं मिलने के बाद जमात-उद-दावा के मुखिया हाफिज सईद ने 200 प्रत्याशियों को पाकिस्तान के एक छोटे मान्यता प्राप्त दल अल्लाह-ओ-अकबर तहरीक के बैनर तले चुनाव लड़ाने का फैसला लिया था. फेसबुक के इस कदम पर एमएमएल के प्रवक्ता ताबिश कय्यूम का कहना है कि फेसबुक ने उनके कई प्रत्याशियों और समर्थकों के खाते बिना कोई वजह बताए बंद किए है. फेसबुक का यह कदम उसकी अपने ही नीतियों और अभिव्यक्ती की आज़ादी के खिलाफ है. कय्यूम का कहना है कि ऐसे मे जब चुनाव नज़दीक हैं उनकी पार्टी के प्रत्याशियों और समर्थकों के खाते बंद करना अन्याय है. जब हर दल प्रचार के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं हमे बिना किसी वजह के इस सुविधा से वंचित रखा जा रहा है.

Advertisement

आपको बता दें कि मार्क जुकरबर्ग ने अपने हालिया बयान मे कहा था कि 2016 के अमेरिकी चुनावों मे रूस के हस्तक्षेप की बात सामने आने के बाद फेसबुक ने सफलतापूर्वक नए आर्टीफीशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से हजारों की संख्या मे फर्जी खातों को बंद किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement