Advertisement

इंदौर: लड़की बनकर फेसबुक पर छात्रा से की फ्रेंडशिप, एकतरफा प्यार में चाकू से गोदा

मध्य प्रदेश के इंदौर में फेसबुक पर हुई दोस्ती का अंजाम इतना खौफनाक होगा ये किसी ने सपने में नहीं सोचा था. यहां एक लड़के ने लड़की बनकर एक छात्रा से फेसबुक पर फ्रेंडशिप की, उसके बाद दोनों को दोस्ती परवान पर चढ़ गई. इस बीच जब लड़के ने अपना राज खोला तो लड़की ने दोस्त तोड़ दी. इससे नाराज लड़का उस लड़की के घर पहुंच गया.

मध्य प्रदेश के इंदौर का मामला मध्य प्रदेश के इंदौर का मामला
मुकेश कुमार
  • इंदौर,
  • 28 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 2:10 PM IST

मध्य प्रदेश के इंदौर में फेसबुक पर हुई दोस्ती का अंजाम इतना खौफनाक होगा ये किसी ने सपने में नहीं सोचा था. यहां एक लड़के ने लड़की बनकर एक छात्रा से फेसबुक पर फ्रेंडशिप की, उसके बाद दोनों को दोस्ती परवान पर चढ़ गई. इस बीच जब लड़के ने अपना राज खोला तो लड़की ने दोस्त तोड़ दी. इससे नाराज लड़का उस लड़की के घर पहुंच गया. वहां उसे और उसकी मां को चाकू से गोंद दिया, जिससे लड़की की मौत हो गई. इसके बाद उसने खुद सुसाइड करने की कोशिश की, लेकिन बच गया. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

दैनिक भास्कर की खबर के मुताबिक, इंदौर के पलासिया क्षेत्र के गीतानगर में 16 साल की प्रिया से आरोपी अमित यादव (24) की दोस्ती फेसबुक के जरिए हुई थी. आरोपी अमित ने एक लड़की के फर्जी नाम से प्रिया से दोस्ती की थी. गुजरा खेड़ा में रहने वाला अमित बाद में प्रिया से एकतरफा प्यार करने लगा. जब अमित ने प्रिया से अपनी सच्चाई बताई तो प्रिया ने दोस्ती तोड़ दी. इससे नाराज होकर अमित मंगलवार की दोपहर में प्रिया के फ्लैट पर पहुंचा. उससे बात करनी चाही. लेकिन प्रिया की मां किरण ने उसे रोक दिया. इससे वह नाराज हो गया.

मां-बेटी को चाकू से गोंदा, मौके पर एक मौत
थाना प्रभारी राजेंद्र सोनी ने बताया कि इस पर अमित ने मां पर चाकू से हमला बोल दिया. मां को बचाने आगे आई प्रिया पर भी अमित ने कई वार किया. इस घटना में प्रिया की मौके पर ही मौत हो गई. मां को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वारदात को अंजाम देकर अमित ने दूसरी मंजिल से कूदकर खुद भी जान देने की कोशिश की, लेकिन वह बच गया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपी ने खुद को सॉफ्टवेयर इंजीनियर बताया है. उसके पिता रेलवे में फ्यूल चेकर हैं. प्रिया घर की इकलौती बेटी थी. उसके पिता फ्लोर मैनेजर हैं.

मां के मोबाइल पर बेटी से करता था बात
सोनी ने बताया कि आरोपी अमित और प्रिया की दोस्ती करीब साल भर पहले फेसबुक पर हुई थी. अमित ने प्रियांशी नाम से एक फर्जी प्रोफाइल बनाकर प्रिया को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी. फिर दोनों चैटिंग करने लगे. आरोपी ने जब प्रिया को अपनी असली पहचान बताई तो उसने उसे ब्लॉक कर बात करनी बंद कर दी थी. लेकिन आरोपी प्रिया से उसकी मां किरण का मोबाइल नंबर और घर का पता ले चुका था. अमित अक्सर मां किरण के मोबाइल पर ही फोन लगाकर प्रिया से बात करता था. वारदात के दिन उसने मोबाइल पर खुद के आने की सूचना भी दी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement