Advertisement

इस शख्स ने लगाया Google और Facebook को 642 करोड़ रुपये का चूना

जिन कंपनियों के बारे में कहा जाता है कि वहां दुनिया के सबसे काबिल कर्मचारी काम करते हैं, उन्हीं दो सबसे बड़ी टेक कंपनियों Google और Facebook को एक नौजवान युवक ने करोड़ों की चपत लगा दी.

Google और Facebook को लगा 642 करोड़ रुपये का चूना Google और Facebook को लगा 642 करोड़ रुपये का चूना
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 01 मई 2017,
  • अपडेटेड 2:14 PM IST

कौन सोच सकता है कि दुनिया की दो सबसे बड़ी टेक कंपनियां Google और Facebook को एक नौजवान युवक करोड़ों की चपत लगा देगा. लेकिन सचमुच ऐसा हुआ है. जिन कंपनियों के बारे में कहा जाता है कि वहां दुनिया के सबसे काबिल कर्मचारी काम करते हैं, उनके साथ ऐसी घटना का होना वाकई हैरान कर देने वाला है.

फॉर्च्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, Google और Facebook को करीब 100 मिलियन डॉलर (करीब 642 करोड़ रुपये) का नुकसान फिशिंग अटैक की वजह से हुआ है. बता दें फिशिंग अटैक का मतलब होता है फेक वेबसाइट या ईमेल के जरिए धोखेबाजी करना. न जाने ये शख्स कितना चालाक थी कि इसने दोनों कंपनियों का झांसा देते हुए विदेशी बैंक अकाउंट में पैसे जमा करवा लिए. इतनी रकम किसी भी कंपनी के लिए बहुत ज्यादा होती है.

Advertisement

डेली मेल की रिपोर्ट में ये बताया गया है कि ये दोनों कंपनियां इस मामले को सामने नहीं आने देना चाहती, लेकिन ये बात मीडिया में लीक हो गई है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि इस नौजवान की उम्र 25-30 साल के बीच है.

इवालडास रिमासोसकास (Evaldas Rimasauskas) नाम के इस युवक ने गूगल और फेसबुक के अलावा 3 और कंपनियों के साथ भी इसी तरह के धोखाधड़ी को अंजाम दे चुका है.

इस मामले की खोजबीन फॉर्च्यून की ओर से की गई. अलग-अलग सूत्रों से इस मामले की जानकारियों का खुलासा किया गया.

मेलऑनलाइन में दिए बयान में फेसबुक ने बताया कि कंपनी ने ज्यादातर पैसे रिकवर कर लिए हैं और इस मामले की जांच इनफोर्समेंट डिपार्टमेंट कर रही है. दूसरी तरफ गूगल को भी धोखाधड़ी की खबर लगते ही उसने अधिकारियों को तुरंत अलर्ट कर दिया. रिपोर्ट्स बतातें हैं कि गूगल ने भी अपने पैस काफी हद तक रिकवर कर लिये.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement