Advertisement

Android को टक्कर देने आ रहा है Facebook का नया ऑपरेटिंग सिस्टम!

Facebook एक नए ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम कर रहा. फेसबुक इन दिनों हार्डवेयर पर भी फोकस कर रहा है और आने वाले समय में कंपनी चाहती है कि इन हार्डवेयर के लिए गूगल पर डिपेंडेंसी खत्म हो जाए. 

Representational Image Representational Image
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 12:10 PM IST

काफी समय से दुनिया भर में Android का मार्केट शेयर दूसरे किसी भी मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम के मुकाबले काफी ज्यादा रहा है. लेकिन क्या अब इसकी मोनॉपली खत्म होने वाली है? ऐसा इसलिए कहा जा रहा है, क्योंकि फेसबुक एक नए ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम कर रहा है.

The Information की एक रिपोर्ट के मुताबिक माइक्रोसॉफ्ट के दिग्गज मार्क लुकोव्सकी के साथ मिल कर फेसबुक एक ऑपरेटिंग सिस्टम बना रहा है. गौरतलब है कि मार्क लुकोव्सकी ने Windows NT ऑपरेटिंग सिस्टम बनाने में अहम रोल प्ले किया है.

Advertisement

नए ऑपरेटिंग सिस्टम की आहट इस बात से भी मिलती है. The Verge की एक रिपोर्ट के मुताबिक Facebook के AR और VR हेड्स में से एक फीकसल कर्कपैट्रिक ने कहा है, 'मुमकिन है कि फेसबुक के फ्यूचर हार्डवेयर के लिए गूगल सॉफ्टवेयर की जरूरत नहीं होगी, इसकी वजह से फेसबुक के हार्डवेयर पर गूगल का कंट्रोल कम या पूरी तरह से खत्म किया जा सकता है'

दी इनफॉर्मेशन की रिपोर्ट में फेसबुक के हार्डवेयर हेड एंड्र्यू बॉसवर्थ के हवाले से बताया गया है कि कंपनी को ऐसा नहीं लगता है कि वो मार्केटप्लेस या प्रतिद्वंदियों पर भरोसा कर सकती है और इसलिए ही कंपनी ये काम खुद से करना चाहती है.

इस रिपोर्ट में ये भी दर्शाया गया है कि कंपनी फ्यूचर में ऐपल और गूगल की तरह ऑपरेटिंग सिस्टम ला सकती है. इससे पहले भी ब्लूमबर्ग और FT की रिपोर्ट में कहा गया था कि कंपनी कस्टम चिप हार्डवेयर और वॉयस असिस्टेंट पर काम कर रही है.

Advertisement

ऐसा नहीं है कि फेसबुक ने इससे पहले ऑपरेटिंग सिस्टम बनाया नहीं है, लेकिन कंपनी ने जब अपना ऑपरेटिंग सिस्टम बनाने की कोशिश की तो उस समय ये पिट गया था. क्योंकि ये भी एंड्रॉयड बेस्ड ही था जिसे 2013 में HTC के एक स्मार्टफोन में दिया गया था. लोगों ने इसे पसंद नहीं किया, क्योंकि प्राइवेसी को लेकर फेसबुक काफी पहले से ही सवालों के घेरे में है और  बावजूद इसके इस ऑपरेटिंग सिस्ट में प्राइवेसी को लेकर कुछ खास इंतजाम नहीं.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement