Advertisement

FB ने शुरू किया Off Facebook activity टूल, आपके लिए होगा फायदेमंद

Facebook Privacy Tool - कंपनी ने यूजर्स को डेटा पर थोड़ा ज्यादा कंट्रोल देने के लिए एक टूल की शुरुआत कर दी है. हालांकि इसका ऐलान कंपनी ने पहले ही किया था, लेकिन अब इसे धीरे धीरे यूजर्स को दिया जा रहा है.

Representational Image Representational Image
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 21 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 3:08 PM IST

सोशल मीडिया दिग्गज Facebook ने एक नए प्राइवेसी Off Facebook activity टूल की शुरुआत कर दी है. आपको बता दें कंपनी ने इसका ऐलान कैंब्रिज अनालिटिका डेटा स्कैंडल के बाद ही किया था, लेकिन ये अब जा कर यूजर्स को दिया जा रहा है. हालांकि अभी भी ये सिर्फ दो देशों के यूजर्स को दिया जाएगा और धीरे धीरे इसे सभी देशों के यूजर्स के लिए भी लाया जाएगा.

Advertisement

चूंकि फेसबुक एक यूजर के कई तरह के डेटा रखता है. जैसे आप फेसबुक पर क्या ब्राउज कर रहे हैं, क्या देख रहे हैं, किससे बाते कर रहे हैं कौन से विज्ञापन को देख रहे हैं. इस तरह के डेटा फेसबुक ऐक्सेस करता है. इसके अलावा लोकेशन डेटा, वाईफाई डीटेल्स ये सब ऑप्शनल हैं यानी आप इनके लिए अगर ऐक्सेस देंगे तो कंपनी डेटा कलेक्ट करेगी.

तमाम तरह के डेटा पर यूजर्स को ज्यादा कंट्रोल देने के लिए और आरोपों से बचने के लिए फेसबुक ने इस प्राइवेसी टूल का ऐलान किया था. 

Facebook Clear History टूल फिलहाल साउथ कोरिया, आयरलैंड और स्पेन के यूजर्स को दिया जा रहा है. यह टूल फेसबुक के एक नए सेक्शन का हिस्सा होगा जिसे Off-Facebook activity कहा जाएगा. इसे ओपन करके यूजर्स ये देख पाएंगे कि कौन से ऐप्स और वेबसाइट आपकी ऐक्टिविटी ट्रैक कर रही हैं और टार्गेट ऐड के लिए फेसबुक को रिपोर्ट कर रही हैं.

Advertisement

Clear History नाम का एक ऑप्शन मिलेगा इसे यूज करके ये तमाम जानकारियां यूजर्स अपने फेसबुक अकाइंट से हटा सकेंगे. इसके अलावा यूजर्स के पास ये भी ऑप्शन होगा कि वो चाहें तो उन कंपनियों को ब्लॉक कर सकते हैं जो डेटा ले रही हैं. 

फेसबुक ने कहा है कि ये टूल धीरे धीरे सभी के लिए लाया जा रहा है. धीरे धीरे इसलिए, क्योंकि कंपनी चाहती है कि ये ठीक ढंग से काम करे. 

एक बहुत फनी चीज भी है जो फेसबुक ने कहा है. दरअसल फेसबुक ने एक वॉर्निंग भी जारी की है. इस वॉर्निंग में कंपनी ने यूजर्स से कहा है कि वो अपने अकाउंट ऐक्टिविटी में कुछ ऐसे ऐप्स या वेबसाइट भी देख सकते हैं जो उन्होंने विजिट नहीं की है, क्योंकि ऐसा मुमकिन है कभी आपके दोस्त ने आपके फोन लेकर उन वेबसाइट्स को विजिट किया होगा. फेसबुक ने कहा है, ‘अगर आप अपने पार्टनर या बच्चे के साथ कंप्यूटर शेयर करते हैं तो भी ऐसा हो सकता है’

अब इसके जरिए फेसबुक अपना बचाव भी करना चाह रही है. क्योंकि हाल ही में कैंब्रिज अनालिटिका डेटा स्कैंडल मामले में फेसबुक से अरबों रुपये की पेनाल्टी लगाई कई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement