Advertisement

लोकल मार्केट फीचर देगा FB पर सामान खरीदने-बेचने की सुविधा

आईफोन के कुछ यूजर्स के पास फेसबुक का एक नया फीचर 'लोकल मार्केट' दिखा है, जिससे सामान की खरीद-फरोख्त की जा सकती है. फिलहाल यह टेस्टिंग फेज में है और कंपनी इसे सिर्फ कुछ यूजर्स के प्रोफाइल में ही दे रही है.

टेक न्यूज वेबसाइट द्वारा जारी की गई फोटो टेक न्यूज वेबसाइट द्वारा जारी की गई फोटो
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 30 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 10:47 PM IST

आईफोन के कुछ यूजर्स के पास फेसबुक का एक नया फीचर 'लोकल मार्केट' दिखा है, जिससे सामान की खरीद-फरोख्त की जा सकती है. फिलहाल यह टेस्टिंग फेज में है और कंपनी इसे सिर्फ कुछ यूजर्स के प्रोफाइल में ही दे रही है. इस फीचर के जरिए फेसबुक यूजर्स अपने फ्रेंडलिस्ट के तमाम लोगों के बीच सामान खरीद या बेच सकेंगे.

यह भी पढ़ें: इन नए फीचर्स से और बेहतरीन हुआ फेसबुक


उदाहरण के तौर पर अगर आपको अपना मोबाइल बेचना है तो आप फेसबुक पर बने लोकल मार्केट सेक्शन में उसे पोस्ट कर सकते हैं. यहां आपको अलग अलग कैटि‍गरी मिलती है जहां ऑटो, होम अप्लाइंस, फर्नीचर, क्लॉदिंग, हाउसहोल्ड और बुक्स शामिल हैं जिनमें आप अपना यूज किया हुआ या नया सामान बेचने के लिए लगा सकते हैं.



यह फीचर Olx और Quikrr जैसा ही है जहां लोग अपने पुराने सामान की खरीद-फरोख्त करते हैं. एक टेक वेबसाइट के मुताबिक इसमें 'Buy'  और 'Sell' के ऑप्शन मिलेंगे जहां से आप फेसबुक 'Local Market' में बेच और खरीद सकेंगे. साथ ही इसमें यूजर को कस्टमाइज ऑप्शन भी मिलेगा जिसके जरिए फेसबुक लोकल मार्केट में, टॉप प्रोडक्ट्स या लड़कों या लड़कियों के लिए खास प्रोडक्ट्स सि‍लेक्ट कर सकते हैं. इससे आपको खरीदारी करने में आसानी होगी.



फेसबुक के एक प्रवक्ता के मुताबिक, फिलहाल यह फीचर अपने शुरुआती दौर में है और इसे लॉन्च करने के लिए इसे सुधारा जा रहा है ताकि यूजर्स फेसबुक पर अपने सामान की खरीद-फरोख्त कर सकें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement