
Facebook ने macOS और Windows 10 यूजर्स के लिए एक मैसेंजर डेस्कटॉप ऐप जारी किया है. इससे लाखों यूजर्स फ्री में टेक्स्ट, वॉयस और वीडियो चैट कर पाएंगे. इस मैसेंजर ऐप को माइक्रोसॉफ्ट स्टोर और मैक ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. पहले ये ऐप केवल एंड्रॉयड और iOS के लिए ही उपलब्ध था.
मैक और विंडोज के लिए ये नया मैसेंजर ऐप बिलकुल सही समय पर उतारा गया है, क्योंकि कोरोना लॉकडाउन के चलते चैट और वीडियो कॉलिंग ऐप के यूजर्स अचानक से ही बढ़ गए हैं. उदाहरण के तौर पर बात करें तो Zoom के एक्टिव यूजर्स 10 मिलियन से बढ़कर 200 मिलियन हो गए हैं.
कोरोना वायरस के बारे में बिना कहे फेसबुक ने कहा है कि मैसेंजर में ऑडियो और वीडियो कॉलिंग के लिए डेस्कटॉप ब्राउजर उपयोग करने वाले लोगों की संख्या में 100 प्रतिशत तक बढ़ोतरी हुई है. एक तरफ जहां Zoom और Houseparty जैसे वीडियो चैट प्लेटफॉर्म्स को प्राइवेसी को लेकर काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. तो दूसरी तरफ फेसबुक मैसेंजर ने दोनों एंड से एनक्रिप्शन दिया हुआ है.
ये भी पढ़ें: कोरोना संकट: WhatsApp के जरिए लोगों की ऐसे मदद करेगी दिल्ली सरकार
ऐसे करें डाउनलोड:
फेसबुक मैसेंजर ऐप को डाउनलोड करना और इंस्टॉल करना बेहद आसान है. केवल आपको मैक ऐप स्टोर या विंडोज स्टोर पर जाना है और ऐप को डाउनलोड करना है. जब आप ऐप को पहली बार लॉन्च करेंगे तो ये आपसे फेसबुक के जरिए या मेल/फोन नंबर के जरिए लॉग इन करने के लिए पूछेगा. साइन इन करें और अपने डेस्कटॉप पर फेसबुक मैसेंजर इस्तेमाल करें.