Advertisement

Facebook मैसेंजर पर आया लाइव लोकेशन शेयरिंग का ऑप्शन

फेसबुक मैसेंजर ऐप पर एक नए फीचर को ऐड किया है जिससे यूजर्स अपनी लाइव लोकेशन शेयर कर सकते हैं.

लाइव लोकेशन शेयरिंग लाइव लोकेशन शेयरिंग
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 28 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 11:27 AM IST

Facebook ने अपने मैसेंजर ऐप में एक नया फीचर ऐड किया है जिससे यूजर्स अब एक घंटे तक अपनी लाइव लोकेशन शेयर कर सकते हैं. माना जा सकता है कि फेसबुक ने ये कदम ऐपल और गूगल से मिल रहे चुनौतियों के मद्देनजर उठाया है.

इससे पहले Google ने घोषणा की थी कि कंपनी अपने डेस्कटॉप, एंड्रायड और आईओएस के लिए एक साथ लाइव लोकेशन शेयरिंग का फीचर देगी जिसका नाम फाइंड माय फ्रेंड रखा गया है. अब फेसबुक ने इसी तरह के फीचर को जोड़ा दिया है. इस नए फीचर से यूजर्स को फायदा तो जरुर है लेकिन धीरे-धीरे इस तरह के फीचर आपकी निजता को खत्म करते जा रहे हैं.

Advertisement

Google पेश कर सकता है नया सोशल फोटो ऐप

लाइव लोकेशन की जानकरी को शेयर करना वैकल्पिक है, लेकिन ये लाइव है ऐसे में जैसे ही यूजर्स अपने दोस्तों के साथ अपने लोकेशन की जानकारी को साझा करेंगे, दोस्त यूजर की हर हरकत को 60 मिनट तक ट्रैक कर पाएंगे. इस फीचर से सामने वाले को आपके कहीं भी आने-जाने की खबर होती रहेगी.

अभी तक ऐसा होता है कि कभी-कभी किसी के द्वारा आपकी मौजूदगी की जानकारी पूछे जाने पर आप गलत समय या जानकारी दे देते हैं, लेकिन लाइव लोकेशन शेयरिंग के बाद ऐसा नहीं कर पाएंगे.

क्या एक महीने के लिए आगे बढ़ेगी जियो प्राइम सब्सक्रिप्शन की डेडलाइन?

फेसबुक के तरफ से आए बयान में कहा गया है कि कंपनी ने ये अनुभव किया कि मैसेंजर में लोग अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से एक प्रश्न 'आप कितनी दूर हैं?' मुख्य रूप से पूछते हैं. यही वजह है कि इस फीचर को लाने की जरुरत महसूस की गई.

Advertisement

एक समय तक मैसेंजर फेसबुक के कोर ऐप का पार्ट हुआ करता था, लेकिन 2014 में कंपनी ने इसे अलग करते हुए एक ऐप बना दिया. तभी से कंपनी मैसेंजर ऐप नए नए बदलाव करती रहती है.

कंपनी इस नए फीचर को सेफ्टी यूज के हिसाब से देख रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement