Advertisement

फेसबुक मैसेंजर में भेजे गए मैसेज वापस ले सकते हैं, ऐसे काम करेगा अनसेंड फीचर

रिमूव फॉर एवरीवन फीचर के तहत यूजर्स मैसेंजर पर भेजे गए मैसेज को 10 मिनट के अंदर वापस ले सकते हैं. मैसेज में टेक्स्ट, चैट्स, वीडियोज और फोटोज भी शामिल हैं. 10 मिनट के बाद आप इस फीचर को यूज नहीं कर सकते हैं.

Representational Image Representational Image
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 15 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 4:33 PM IST

फेसबुक मैसेंजर में भी अब आप मैसेज भेज कर वापस ले सकेंगे. इससे पहले ये फीचर वॉट्सऐप सहित दूसरे इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप्स में दिया गया है. इंस्टाग्राम में भी अनसेंड का फीचर दिया गया है. अब फेसबुक ने मैसेंजर में भी अनसेंड फीचर की शुरुआत कर दी है. कंपनी ने इसका ऐलान पहले ही कर दिया था, लेकिन इसकी टेस्टिंग लिमिटेड यूजर्स के साथ की जा रही थी.

Advertisement

गौरतलब है कि फेसबुक सीईओ मार्क जकरबर्ग की तरफ से कुछ लोगों के इनबॉक्स में मैसेज भेजे गए थे जो खुद से डिलीट हो गए. इसके बाद फेसबुक की जमकर आलोचना हुई कि बिना यूजर की परमिशन के कंपनी ने ऐसा कैसे किया. इसके बाद ही फेसबुक ने यह कन्फर्म किया था कि अनसेंड फीचर आने वाला है. इस फीचर की स्क्रीनशॉट पहले भी इंटरनेट पर देखी गई थी.

अब भी फेसबुक ने मैसेंजर के इस अनसेंड फीचर को पोलैंड, बोलिविया, कोलंबिया और लिथुऐनिया जैसे देशों के लिए ही जारी किया है. इसे एंड्रॉयड और iOS दोनों ही प्लेटफॉर्म के लिए दिया गया है. फेसबुक के प्रवक्ता ने टेक क्रंच से कहा है कि जल्द ही इसे दुनिया भर के यूजर्स को दिया जाएगा.

टेक क्रंच की रिपोर्ट के मुताबिक फेसबुक के पीआर मैनेजर ने कहा है कि फेसबुक यूजर द्वारा डिलीट किए गए मैसेज की प्राइवेट कॉपी अनसेंड फीचर यूज करने के बाद भी रहेगी. हालांकि यह सिर्फ कुछ देर के लिए ही रहेगी. कंपनी ये सुनिश्चित करेगी कि ऐसा करके हैरेसमेंट न किया जा सके.

Advertisement

अनसेंड फीचर को यूज करने के लिए भेजे गए मैसेज को लॉन्ग टैप करना होगा. यहां दो ऑप्शन दिखेंगे पहला ऑप्शन Remove for everyone होगा, जबकि दूसरे Remove for you होगा. यहां से आप सेलेक्ट कर सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement