Advertisement

Facebook मैसेंजर पर आया आपका पसंदीदा स्नैक गेम

अगर आपने पसंदीदा स्नैक गेम को बहुत दिन से नहीं खेला होगा तो आपके लिए खुशखबरी की अब आप इसे फेसबुक मैंसेजर पर खेल पाएंगे. NOKIA ने इसे फेसबुक मैंसेजर के लिए लॉन्च कर दिया है.

नए लुक में फेसबुक मैसेंजर पर आया स्नैक गेम नए लुक में फेसबुक मैसेंजर पर आया स्नैक गेम
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 27 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 1:11 PM IST

बार्सिलोना में चल रहे MWC17 में HMD ग्लोबल ने प्रतिष्ठित स्नैक गेम को फेसबुक मैसेंजर के लिए लॉन्च कर दिया है. आपको बता दें ये वही गेम है जो 90 के दशक में बहुत पॉपुलर हुआ करता था और आपने इसे नोकिया 3310 में बहुत खेला होगा. फीचर फोन वाले उस दौर में इस गेम की काफी अहमियत हुआ करती थी. अब ये फेसबुक मैसेंजर पर सभी के खेलने के लिए उपलब्ध है.

Advertisement

Moto G5 और Moto G5 Plus के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत

कंपनी ने NOKIA 3310(2017) को इवेंट के दौरान बड़े भव्य रूप से नए बटन और कलर डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया. इस फीचर फोन में वही पुराना स्नैक गेम नए लोगो और नए कलर के साथ पेश किया गया. साथ ही NOKIA ने घोषणा कर ये जानकारी दी कि आपका पसंदीदा गेम अब फेसबुक मैसेंजर ऐप पर भी मौजूद होगा. अगर आप अभी अपने मैसेंजर में इस गेम को नहीं देख पा रहें हैं तो चिंता मत किजिए जल्द ही अपडेट आपके पास पहुंच जाएगा.

1GBPS डाउनलोडिंग स्पीड के साथ लॉन्च हुआ दुनिया का पहला 5G स्मार्टफोन

HMD ग्लोबल ने इवेंट में नए लुक वाले NOKIA 3310 को लॉन्च किया जिसकी कीमत भारतीय मुद्रा में तकरीबन 3,500 रुपये होगी. कंपनी ने ये भी जानकारी दी कि ये फीचर फोन अप्रैल-जून 2017 तक भारत में ब्रिकी के लिए पहुंच जाएगा. इस फोन में 22 घंटे का टॉक-टाइम दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement