Advertisement

फेसबुक मैसेंजर को अब बनाएं स्मार्टफोन का डिफॉल्ट मैसेजिंग एप

फेसबुक मैसेंजर को अब आप साधारण मैसेजिंग एप की तरह भी यूज कर सकते हैं. कंपनी ने इस मैसेंजर के अंदर एक टेक्स्ट एप लॉन्च किया है.

Faccebook Messenger Faccebook Messenger
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 16 जून 2016,
  • अपडेटेड 11:23 AM IST

सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक ने इंस्टैंट मैसेजिंग एप मैसेंजर में दिए गए मैसेजिंग एक को बेहतरीन तरीके से पेश किया है. आपको भी इस नए मैसेजिंग फीचर चाहिए तो एंड्रॉयड के गूगल प्ले स्टोर से इसे अपडेट कर लें.

फेसबुक ने वैसे तो इसे काफी पहले ही लॉन्च किया था, लेकिन लोगों ने इसे खास तवज्जो नहीं दी. 2013 में कंपनी ने इसे वापस ले लिया और अब एक बार फिर से नए कलेवर में लॉन्च किया है.

Advertisement

अब एंड्रॉयड यूजर्स फेसबुक मैसेंजर में दिए गए साधारण मैसेजिंग फीचर के जरिए एक दूसरे को मैजेस में ही स्टीकर, वॉयस क्लिप, लोकेशन्स और इमोजी भेज सकते हैं. ध्यान दें कि यह फेसबुक मैसेंजर नहीं बल्कि एक साधारण मैसेज की तरह काम करेगा.

फेसबुक मैसेजिंग प्रोडक्ट्स के वाइस प्रेसिडेंट डेविट मार्कस ने कहा, ' ज्यादातर एंड्रॉयड टेक्स्टिंग एप मैसेजिंग में कोई खास फीचर्स नहीं देते हैं. इसलिए हमने मैसेंजर को ही एंड्रॉयड का बेस्ट एसएमएस क्लाइंट बनाने का फैसला किया है.'

ऐसे करें यूज
फेसबुक मैसेंजर को स्मार्टफोन के डिफॉल्ट मैसेजिंग एप के तौर पर यूज करने के लिए आपको सेटिंग्स में कुछ बदलाव करने होंगे. फेसबुक मैसेंजर एप के सेटिंग्स में जा कर यहां दी गई लिस्ट में से SMS ऑप्शन सेलेक्ट करें. इसके बाद इसे Default SMS App में बदल दें.

Advertisement

फिलहाल यह फीचर एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स के लिए ही है, तो इसे आप ट्राई करें और कमेंट्स में बताएं की आपको कैसा लगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement