Advertisement

Facebook यूजर्स को दे रहा है 1,424 रुपये हर महीने, जानिए क्यों

Facebook सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक ने जानकारी दी है कि वो एक रिसर्च प्रोग्राम पर काम कर ही है जो यूजर्स के स्मार्टफोन हैबिट को समझने में मदद करता है.

Photo For Representation Photo For Representation
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 7:05 PM IST

कैम्ब्रिज एनालिटिका के बाद से फेसबुक लगतार प्राइवेसी को लेकर सुर्खियों में है. एक बार फिर कंपनी का नाम प्राइवेसी से संबंधित विवाद में आ गया है. कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि कंपनी 2016 से एक रिसर्च प्रोजेक्ट के लिए कुछ यूजर्स को उनका डेटा ऐक्सेस करने के लिए पैसे दे रही है.

टेलीक्रंच ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि पैसे के बदले फेसबुक ने यूजर्स को 'फेसबुक रिसर्च' VPN ऐप इंस्टॉल करने को कहा, जो कंपनी को फोन और वेब एक्टिविटी का ऐक्सेस देता है. रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी इसके लिए हर महीने $20 देती है और रिफेरल फीस भी देती है. कंपनी जिन यूजर्स को पैसे देती है उनकी उम्र 13 से 25 के बीच है.

Advertisement

टेकक्रंच को फेसबुक ने बताया है कि कंपनी यूसेज हैबिट पर डेटा इकट्ठी करने के लिए रिसर्च प्रोग्राम चला रही है और इसे बंद करने की कोई प्लानिंग नहीं है. गार्जियन मोबाइल फायरवॉल सिक्योरिटी स्पेशलिस्ट विल स्ट्राफैच ने टेकक्रंच को बताया कि पैसे के बदले फेसबुक वेब सर्च, लोकेशन इंफॉर्मेशन, सोशल मीडिया ऐप्स के मैसेज और बाकी डेटा को चेक करने का ऐक्सेस ले लेता है.

फेसबुक द्वारा भुगतान किए जाने के लिए यूजर्स को ऐप इंस्टॉल कर VPN को रन करने देना होता है. रिपोर्ट्स ऐसी भी हैं कि यूजर्स को अपने अमेजन ऑर्डर पेज का स्क्रीनशॉट भी लेने को कहा जाता है. साथ ही इस रिपोर्ट में बताया गया है कि ये ऐप फेसबुक के ‘Onavo Protect‘ ऐप की तरह है जिसे प्राइवेसी नियमों के उल्लंघन के चलते ऐपल ने बैन कर दिया था. बाद में इस ऐप को अगस्त में हटा दिया गया था.

Advertisement

टेकक्रंच को फेसबुक ने बताया कि कंपनी यूजर्स के स्मार्टफोन हैबिट और यूज को समझने के लिए रिसर्च प्रोग्राम पर काम कर रहा है. फेसबुक के एक प्रवक्ता ने कहा 'बाकी कंपनियों की ही तरह हम रिसर्च में शामिल होने के लिए लोगों को इनवाइट करते हैं इससे हमें उन चीजों को पहचानने में मदद मिलती है जो हम बेहतर कर सकते हैं.' चूंकि ये रिसर्च फेसबुक को ये समझने में मदद करने के उद्देश्य से है कि लोग अपने मोबाइल डिवाइसेज का उपयोग कैसे करते हैं, इसलिए हमने हमारे द्वारा इकट्ठे किए जाने वाले डेटा के प्रकार और वे कैसे भाग ले सकते हैं, इसके बारे में काफी जानकारी साझा की है. हम इन जानकारियों को दूसरों के साथ शेयर नहीं करते और लोग जब चाहें इस रिसर्च में हिस्सा लेना छोड़ सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement