Advertisement

फेसबुक अपने मैसेंजर में ऐड दने की कर रहा है तैयारी : रिपोर्ट

फेसबुक अपने मैसेंजर में ऐड देने की तैयारी में है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, इसके लिए कंपनी ने एक खास यूआरएल भी लॉन्च किया है.

फेसबुक मैसेंजर फेसबुक मैसेंजर
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 28 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 2:03 PM IST

फेसबुक मैसेंजर दुनिया के सबसे बड़े मैसैजिंग टूल में से एक है. इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें कोई ऐड नहीं है जिससे यूजर्स को कापी सहूलियत होती है. लेकिन एक मशहूर टेक वेबसाइट की खबर की मानें तो वो दिन दूर नहीं जब फेसबुक मैसेंजर में ऐड दिखने शुरू होंगे.

टेक वेबसाइट ने यह दावा किया है कि उसने फेसबुक के फुछ ऐसे लीक दस्तावेज हासिल किए हैं जिसमें 2016 की दूसरी ति‍माही से मैसेंजर में ऐड देने से जुड़ी बातें दर्ज हैं. हालांकि वेबसाइट ने सोर्स की सीक्रेसी का हवाला देते हुए उस दस्तावेज की फोटो नहीं जारी नहीं की है.

Advertisement

रिपोर्ट में कहा गया है कि फेसबुक ने एक शॉर्ट URL fb.com/msg/ लॉन्च किया है जो बिजनेस ऐड्स के साथ एक अलग चैट थ्रेड ओपन करेगा. इसके जरिए मैसेंजर मे दूसरी कंपनियां ऐड दे सकेंगी.

वेबसाइट के मुताबिक, जब उन्होंने इस मामले पर फेसबुक से पुछा तो उन्होंने कहा, 'हम अफवाहों पर कोई कमेंट नहीं करते. हम मैसेंजर के जरिए दुनिया भर के 800 मिलियन लोगों को हाइ क्वालिटी चैटिंग एक्सपीरिएंस दिलाना चाहते हैं. इसके लिए हम यूजर्स को अनचाहे मैसेज नहीं देना चाहते'. इससे यह साफ है कि कंपनी सीधे तौर पर नहीं बल्कि इसे मैसेंजर के दूसरे दरवाजे से ला सकती है जिसमें बिजनेस के अनचाहे मैसेज को लिमिट या स्टॉप किया जा सके.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement