Advertisement

सरकार को मिला FB का जवाब, नहीं होंगे चुनाव प्रभावित

फेसबुक ने डेटा लीक मामले में भारत सरकार के नए नोटिस पर अपना जवाब दे दिया है. इसमें फेसबुक ने बताया कि उसने यूजर्स की सूचनाओं को सुरक्षित रखने के लिए क्या-क्या बदलाव किए हैं. हालांकि, ब्रिटेन की कैंब्रिज एनालिटिका ने अभी तक सरकार के दूसरे नोटिस का औपचारिक रूप से जवाब नहीं दिया है.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 12 मई 2018,
  • अपडेटेड 7:49 PM IST

फेसबुक ने डेटा लीक मामले में भारत सरकार के नए नोटिस पर अपना जवाब दे दिया है. इसमें फेसबुक ने बताया कि उसने यूजर्स की सूचनाओं को सुरक्षित रखने के लिए क्या-क्या बदलाव किए हैं. हालांकि, ब्रिटेन की कैंब्रिज एनालिटिका ने अभी तक सरकार के दूसरे नोटिस का औपचारिक रूप से जवाब नहीं दिया है.

सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि दोनों का जवाब मिलने के बाद ही इस बारे में कोई फैसला किया जाएगा. सोशल मीडिया क्षेत्र की दिग्गज कंपनी फेसबुक के प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी चिंताओं को दूर करने के लिए अवसर दिए जाने को लेकर भारत सरकार का आभार जताती है.

Advertisement

ईमेल से भेजे जवाब में प्रवक्ता ने कहा कि हम लोगों की सूचनाओं की सुरक्षा को प्रतिबद्ध हैं. साथ ही हम भारत में चुनावों में ईमानदारी सुनिश्चित करने को भी प्रतिबद्ध हैं. प्रवक्ता ने कहा कि, हमें उम्मीद है कि हमने महत्वपूर्ण सवालों का जवाब दे दिया है. हमने यूजर्स की सूचनाओं को सुरक्षित रखने के लिए बदलाव किए है. साथ ही हम चुनावों में किसी तरह की गड़बड़ी से बचाव को भी तैयार हैं. हमने फेक अकाउंट्स, विज्ञापन में पारदर्शिता बढ़ाने और फर्जी खबरों की चिंता को भी दूर करने का प्रयास किया है.

सरकार ने मार्च के अंत में फेसबुक को नोटिस भेजकर पूछा था कि क्या भारतीय मतदाताओं और यूजर्स के डेटा का कैंब्रिज एनालिटिका या किसी और यूनिट ने इस्तेमाल किया. इसी तरह का नोटिस कैम्ब्रिज एनालिटिका को भी भेजा गया था. दोनों कंपनियों के पिछले जवाबों में विसंगतियों की वजह से सरकार ने पिछले महीने उन्हें नया नोटिस भेजा था. दोनों कंपनियों से अतिरिक्त सवालों पर 10 मई तक जवाब देने को कहा गया था. इससे पहले इसी महीने कैंब्रिज एनालिटिका ने अपनी वेबसाइट पर बयान में सर्विस बंद करने की घोषणा की थी.

Advertisement

(इनपुट-भाषा)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement