Advertisement

फेसबुक में खामी ढूंढने वाले योगेश को कंपनी ने दिया $15,000 का इनाम

फेसबुक ने एक बार फिर से एक शख्स को इसमें खामियां ढूढने के लिए इनाम के तौर पर 10 लाख रुपये दिए हैं. आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है.

योगेश तंटक ने ढूंढा फेसबुक बग योगेश तंटक ने ढूंढा फेसबुक बग
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 05 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 10:36 AM IST

पुणे के एक इंजीनियर योगेश तंटक को फेसबुक ने रिवॉर्ड के तौर पर 10 लाख रुपये का इनाम दिया है. उन्होंने फेसबुक की एक खामी को उजागर किया था. उनके मुताबिक इस खामी की वजह से कोई दूसरा शख्स यूजर के अकाउंट को हासिल कर सकता था.

आईबीएम में काम करने वाले योगेश के मुताबिक उन्हें बग बाउंटी प्रोग्राम के लिए फेसबुक ने उन्हे हॉल ऑफ फेम में पांचवे नंबर पर रखा है. उन्होंने कहा है कि वो बग बाउंटी में इनाम पाने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि इससे पहले ऐसा ही इनाम आनंद प्रकाश को मिला था. बंगलुरु के रहने वाले हैकर आनंद प्रकाश ने फेसबुक के लॉगइन सिस्टम में एक बग ढूंढा था जिसके लिए फेसबुक ने उसे $15,000 (लगभग 10 लाख रुपये) का इनाम दिया गया था.

उन्होंने इस साल मार्च महीने में इस बग के बारे में फेसबुक को बताया. इसे कंपनी ने सच माना और इसे ठीक किया. इसके बाद कंपनी ने इसके लिए बग बाउंटी रिवॉर्ड के तौर पर 15,000 डॉलर की इनाम दिया गया.

आजतक की वेबसाइट को योगेश तंटक ने बताया है कि उन्होंने फेसबुक पर एक पब्लिक इवेंट बनाया था. इससे पहले तक ग्रुप में किसी भी कोड लिखने पर टेक्स्ट न दिखकर बल्कि स्क्रिप्ट के तौर पर दिखती थी. ऐसे में उन्होंने एक खास कोड लिखा इसके बाद यूजर जैसे ही इसपर क्लिक करता उसकी तमाम जानकारी उनके पास चली जाती.

Advertisement

इस इनफॉर्मेशन में लॉगइन सेशन, कूकीज और टॉकेन्स शामिल हैं. उनके मुताबिक इन जानकारियों का यूज करके क्लिक किए गए यूजर्स के अकाउंट को यूज किया जा सकता है.

अब फेसबुक ने इस खामी को ठीक कर लिया है.  टंटक ने बताया कि उन्होंने आनंद प्रकाश की बग बाउंटी रिवॉर्ड की खबर आजतक वेबसाइट पर पढ़ी जिसके बाद उन्होंने भी फेसबुक में बग ढूंढने का सोचा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement