Advertisement

फेसबुक ने माना, CEO जकरबर्ग के मैसेज चुपके से कर रहे थे डिलीट

कैंब्रिज एनालिटीका स्कैंडल के बाद से फेसबुक के संदर्भ में लगातार नई जानकारियां सामने आ रही हैं. फेसबुक ने अब माना है कि कंपनी उनके फाउंडर और सीईओ मार्क जकरबर्ग द्वारा भेजे गए मैसेज गुप्त तरीके से डिलीट कर कर रही है.

मार्क जकरबर्ग मार्क जकरबर्ग
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 06 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 6:30 PM IST

कैंब्रिज एनालिटीका स्कैंडल के बाद से फेसबुक के संदर्भ में लगातार नई जानकारियां सामने आ रही हैं. फेसबुक ने अब माना है कि कंपनी उनके फाउंडर और सीईओ मार्क जकरबर्ग द्वारा भेजे गए मैसेज गुप्त तरीके से डिलीट कर कर रही है.

टेकक्रंच की नई रिपोर्ट में तीन स्वतंत्र सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि जकरबर्ग द्वारा भेजे गए पुराने फेसबुक मैसेज उनके इनबॉक्स से गुप्त तरीके से गायब होते जा रहे हैं, जबकि उनके अपने रिप्लाई मौजूद हैं. रिपोर्ट में आगे ये भी बताया गया है कि प्रभावित मैसेजेस फेसबुक के डाउनलोड योर इंफॉर्मेशन टूल पर भी मौजूद नहीं है.

Advertisement

फेसबुक के मुताबिक, ऐसा सुरक्षा कारणों से किया गया है. कंपनी का कहना है कि 2014 में सोनी पिक्चर्स के ई-मेल हैक होने के बाद हमने कई बदलाव किए हैं, ताकि हमारे अधिकारियों के संवाद को सुरक्षित रखा जा सके.

ऐसा फेसबुक के बाकी यूजर्स नहीं कर सकते. साथ ही कंपनी की ओर से मैसेज डिलीट करने के संदर्भ में पहले कोई जानकारी नहीं दी गई थी. सबसे महत्वपूर्ण तथ्य ये है कि खुद कंपनी के नियम और शर्तें कंपनी को ऐसा करने की आजादी नहीं देती, जब तक कि कोई कम्यूनिटी स्टैंडर्ड्स का उल्लंघन ना करे.

इससे पहले जानकारी मिली थी कि फेसबुक ने एक बयान में कहा है कि लगभग 87 मिलियन यूजर्स का डेटा कैंब्रिज एनालिटिका के साथ शेयर किया गया है, जिसमें ज्यादातर अमेरिकी यूजर्स हैं. यह पहला मौका है जब फेसबुक ने साफ तौर पर मान लिया है कि भारतीय यूजर्स का भी डेटा कैंब्रिज एनालिटिका के साथ शेयर किया गया है.  

Advertisement

फेसबुक के मुताबिक लगभग 5 लाख 62 हजार भारतीय यूजर्स का डेटा कैंब्रिज एनालिटिका के साथ शेयर किया गया है. कंपनी ने एक लिस्ट जारी की है जिसमें उन देशों का नाम और प्रतिशत है जहां के यूजर्स का डेटा गलत तरीके से कैंब्रिज एनालिटिका के साथ शेयर किया गया है. इस लिस्टम में भारत का नंबर 7वां है और सभी यूजर्स में से 0.6 फीसदी भारतीय यूजर्स का डेटा शेयर किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement