Advertisement

मिस किए FB के वीडियो, इस ऐप के जरिए टीवी पर दिखेंगे...

फेसबुक एक नया सेटअप बॉक्स ऐप लॉन्च करने जा रहा है जिससे फेसबुक वीडियोज को अब टीवी पर देखा जा सकेगा.

फेसबुक लाएगा एक नया सेटअप बॉक्स ऐप फेसबुक लाएगा एक नया सेटअप बॉक्स ऐप
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 16 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 11:09 AM IST

सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक जल्द ही आपके TV स्क्रीन पर आने वाली है. फेसबुक की तरफ से अब ये जानकारी साफ हो गई है कि कंपनी वीडियो को ध्यान में रखकर एक सेटअप बॉक्स ऐप बना रही है. इसके जरिए यूजर्स उन फेसबुक वीडियोज को देख पाएंगे जो उन्होंने मोबाइल या कंम्प्यूटर पर से पहले से ही सेव किए हुए हैं.

Advertisement

फट सकती है HP के लैपटॉप की बैटरी, कंपनी ने तुरंत मांगा वापस

खबरों के मुताबिक ये ऐप अभी सभी TV पर काम नहीं करेगा. संभव है कि ऐपल टीवी और अमेजन फायर टीवी पर ही देखने को मिले.

फेसबुक ने इसके बारे में जानकारी देते हुए बताया कि फेसबुक पर लाखों वीडियोज रोज पोस्ट होते हैं जिन्हें काम के बीच देखना संभव नहीं हो पाता. ऐसे में नए सेटअप बॉक्स ऐप से यूजर्स सेव किए गए वीडियोज को अपना समय निकालकर बड़े स्क्रीन पर देख सकते हैं. कंपनी अपने खुद के कंटेट बनाने के लिए भी प्रयासरत है. फिलहाल इसमें कोई भी विज्ञापन नहीं दिखाया जाएगा.

ट्रम्प का फोन हैक करना बच्चों का काम: Anonymous

रिपोर्ट्स के मुताबिक फेसबुक वीडियो स्ट्रीमिंग को बड़े स्क्रीन में उताकर इससे रेवेन्यू जेनेरेट करने की कोशिश में है.

Advertisement

इस ऐप से फेसबुक के सारे वीडियो को एक जगह पर देखा जा सकेगा. जो अभी तक साइट के न्यूजफीड का हिस्सा है. इस वीडियो ऐप के जरिए फेसबुक ट्रेडिशनल TV की तरह पैसा कमाना चाहेगा.

अब आपके स्मार्टफोन पर भी आ सकता है गूगल के महंगे स्मार्टफोन वाला ये फीचर

रिपोर्ट्स के अनुसार, फेसबुक यू-ट्यूब की दुनिया में जा रहा है जो कई सेटअप बॉक्स प्लेटफॉर्म पर पहले से मौजूद है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement