Advertisement

फेसबुक के कमेंट्स भी अब होंगे रंग-बिरंगे, बदलाव की चल रही है टेस्टिंग

पिछले महीने फेसबुक ने स्टेटस में कलर बैकग्राउंड के ऑप्शन को जोड़ा था, जिसे पूरी दुनिया के यूजर्स द्वारा मिलीजुली प्रतिक्रिया मिली थी. अब फेसबुक अपने इस फीचर को अपने कमेंट्स में भी जोड़ने की तैयारी कर रहा है. हाल ही में इसे कुछ लोगों द्वारा टेस्टिंग के दौरान उपयोग किया गया.

फेसबुक कमेंट्स भी हो सकते हैं रंग-बिरंगे फेसबुक कमेंट्स भी हो सकते हैं रंग-बिरंगे
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 07 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 8:07 PM IST

पिछले महीने फेसबुक ने स्टेटस में कलर बैकग्राउंड के ऑप्शन को जोड़ा था, जिसे पूरी दुनिया के यूजर्स द्वारा मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी. अब फेसबुक अपने इस फीचर को अपने कमेंट्स में भी जोड़ने की तैयारी कर रहा है. हाल ही में इसे कुछ लोगों द्वारा टेस्टिंग के दौरान उपयोग किया गया.

कलर कमेंट्स वाले फीचर को सबसे पहले द नैक्स्ट वेब ने स्पॉट किया. रिपोर्ट में बताया गया कि इस बदलाव को कुछ यूजर्स ने देखा. यूजर्स ने पाया कि फेसबुक में कमेंट्स टाइप करते वक्त उन्हें बैकग्राउंड कलर सेलेक्ट करने का ऑप्शन मिलने लगा. हालांकि अभी ये साफ नहीं कि ये फीचर कब तक सभी के लिए लॉन्च किया जाएगा या कभी नहीं किया जाएगा. अभी केवल इसे टेस्ट किया जा रहा है.

Advertisement
इस फीचर के बाद कमेंट्स सेलेक्ट किए गए बबल के अंदर दिखाई देंगे. न्यूज वेबसाइट को दिए बयान में कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा कि हम हमेशा लोगों से बेहतर संवाद और जुड़ने के लिए नए-नए रास्ते तलाश रहे होते हैं. अब हम कमेंट्स में इस नए फीचर की टेस्टिंग कर रहे हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement